Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Kangana Ranaut tweet over Shah Rukh Khan Starrer pathaan says goonjega toh yahan sirf Jai Shri Ram

'पठान' की सक्सेस के बाद कंगना क्यों बोलीं, गूंजेगा तो यहां सिर्फ जय श्रीराम

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने पठान पर रिएक्ट किया है। हाल ही में कंगना ने फिल्म की तारीफ की थी, लेकिन अब उनके तेवर बदले हुए दिख रहे हैं। कंगना का कहना है कि पठान सिर्फ एक फिल्म हो सकती है।

Avinash Singh Pal हिन्दुस्तान, मुंबईFri, 27 Jan 2023 09:27 AM
हमें फॉलो करें

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की कमबैक फिल्म पठान (Pathaan) ने बॉक्स ऑफिस  पर धमाल मचा रही है। टि्वटर पर वापसी के बाद कंगना ने भी फिल्म की तारीफ करते हुए कहा था कि पठान अच्छा कर रही है और ऐसी फिल्में चलनी चाहिए। हालांकि, उन्होंने ऐसे लोगों को अगाह भी किया है जो 'पठान' की कमर्शल सक्सेस को लेकर विरोधियों को चिढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सबको यह याद रखना चाहिए कि 'पठान' एक फिल्म हो सकती है, लेकिन गूंजेगा तो यहां जय श्रीराम ही।

ये इंडिया का प्यार है, जिसमें 80 प्रतिशत हिंदू रहते हैं

ट्विटर पर एक बार फिर एक्टिव हो चुकीं कंगना रनौत ने पठान को लेकर ट्वीट में लिखा, 'वो सभी लोग जो इस बात का दावा कर रहे हैं कि पठान, नफरत पर प्यार की जीत है, मैं सहमत हूं लेकिन किसका प्यार और किसकी नफरत? चलिए, जरा सही से बात करते हैं, टिकट कौन खरीद रहा है और कौन इसे सक्सेसफुल बना रहा है? हां, ये इंडिया का प्यार है, जिस में 80 प्रतिशत हिंदू रहते हैं और फिर भी फिल्म का नाम पठान है। जो दिखाती है कि हमारा पड़ोसी दुश्मन देश पाकिस्तान और ISIS अच्छे हैं और सफलतापूर्वक चल रहे हैं।'

गूंजेगा तो यहां सिर्फ जय श्री राम
कंगना ने पठान पर कुल तीन थ्रेड ट्वीट किए। अपने आगे के ट्वीट्स में कंगना लिखती हैं,'ये भारत की ही भावना है, जो नफरत और जजमेंट से परे है और यही इसे महान बनाता है। ये भारत का प्यार है जो जो नफरत और निचले स्तर की राजनीति से जीता है। लेकिन जो भी लोग इससे उम्मीदें लगा रहे हैं, प्लीज इस बात का ध्यान रखें- पठान सिर्फ एक फिल्म हो सकती है, गूंजेगा तो यहां सिर्फ जय श्री राम।'

हर इंसान अपने लेवल पर...
याद दिला दें कि हाल ही में कंगना रनौत ने फिल्म इमरजेंसी की रैपअप पार्टी में पठान पर रिएक्ट किया था। पठान की सक्सेस पर कंगना रनौत ने कहा था, 'पठान अच्छा कर रही है। ऐसी फिल्में चलनी चाहिए और मुझे लगता है कि जो हमारे हिंदी सिनेमा वाले पीछे रह गए हैं, हर इंसान अपने लेवल पर कोशिश कर रहा है। मुझे लगता है कि इस तरह की फिल्में चलनी चाहिए।' गौरतलब है कि एक ओर जहां शाहरुख खान अब जवान और डंकी में नजर आएंगे तो दूसरी ओर कंगना की अपकमिंग फिल्मों में तेजस और इमरजेंसी शामिल हैं।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
ऐप पर पढ़ें