Kangana Ranaut ने बताया, क्यों नहीं हो पा रही है उनकी शादी, बोलीं- लोग अफवाहें उड़ाते हैं कि...
Kangana Ranaut Speaks On Her Wedding: कंगना रनौत की शादी का उनके फैन्स को बेसब्री से इंतजार है। अब उन्होंने बताया है कि उन्हें लड़का क्यों नहीं मिल पा रहा है। सारा दोष अफवाहों को दिया है।
कंगना रनौत (kangana Ranaut) खुद से जुड़ी कॉन्ट्रोवर्सीज के बीच अपनी शादी के बारे में भी चर्चा करती रहती हैं। एक रीसेंट इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि उनकी शादी क्यों नहीं हो पा रही। कंगना का कहना है कि लोग उनके बारे में अफवाहें उड़ाते रहते हैं कि वह लोगों से झगड़े करती रहती हैं। कंगना ने मजाक में कहा कि ऐसी अफवाहों से लोगों ने उनके बारे में धारणा बना ली है और अब उन्हें मैच हीं मिल रहा। कंगना के धाकड़ को-स्टार अर्जुन रामपाल ने उनकी अच्छाइयों की लिस्ट बनाई है और उनके लिए लड़का खोज रहे हैं।
कंगना बोलीं, मैं किसको पीटूंगी
कंगना रनौत की फिल्म धाकड़ रिलीज होने वाली है। फिल्म में वह एजेंट अग्नि के रोल में हैं। इसका गाना रिलीज हो चुका है जिसमें कंगना बोल्ड अवतार में दिखी थीं। फिल्म के लिए कंगना ने काफी मेहनत की है। सिद्धार्थ कानन के साथ इंटरव्यू में उनसे पूछा गया कि क्या वह असल जिंदगी में भी धाकड़ हैं? कंगना ने इस पर जवाब दिया, ऐसा नहीं है। असल जिंदगी में मैं किसे पीटूंगी? मेरी शादी इसीलिए नहीं हो पा रही कि आपके जैसे लोग मेरे बारे में अफवाहें फैलाते हैं।
अर्जुन रामपाल ने गिनाई खूबियां
सिद्धार्थ ने पूछा कि क्या उनकी शादी इसलिए नहीं हो पा रही क्योंकि लोग ऐसा मानते हैं कि वह टफ हैं? इस पर कंगना जवाब देती हैं, हां क्योंकि मेरे बारे में अफवाहें हैं कि मैं लड़कों को पीट देती हूं। इस बातचीत के दौरान अर्जुन रामपाल भी मौजूद थे। उन्होंने सिद्धार्थ से कहा कि अफवाहें न फैलाएं। इसके बाद अर्जुन ने कंगना की खूबियां गिनवाईं। बोले, मैं बस यह कह सकता हूं कि कंगना लाजवाब ऐक्टर हैं। वह जो भी करती हैं, रोल के लिए करती हैं लेकिन असल जिंदगी में ऐसी नहीं हैं। असल जिंदगी मं वह बहुत स्वीट, प्यारी और भगवान से डरने वाली हैं। वह पूजा-पाठ और काफी योग करती हैं। वह असल में बहुत नॉर्मल इंसान हैं।