फोटो गैलरी

Hindi News Entertainment Newskangana ranaut tejas shows cancelled exhibitors says people are not coming to watch movie Entertainment News India

कंगना रनौत की तेजस का हुआ बुरा हाल, शो हो रहे कैंसल, सिनेमा मालिक बोले- पहली बार एक भी टिकट नहीं बिका

Tejas Shows Cancelled : कंगना रनौत को अपनी फिल्म तेजस से काफी उम्मीद थी, लेकिन फिल्म को जो रिस्पॉन्स मिल रहा है उससे उन्हें काफी निराशा होगी। क्रिटिक्स और दर्शकों को फिल्म कुछ खास पसंद नहीं आई।

कंगना रनौत की तेजस का हुआ बुरा हाल, शो हो रहे कैंसल, सिनेमा मालिक बोले- पहली बार एक भी टिकट नहीं बिका
Sushmeeta Semwalलाइव हिंदुस्तान,नई दिल्लीWed, 01 Nov 2023 09:26 AM
ऐप पर पढ़ें

कंगना रनौत की फिल्म तेजस कुछ दिनों पहले ही रिलीज हुई है और फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों द्वारा मिक्स रिएक्शन मिले हैं। वहीं बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म की कमाई नहीं हो रही है। कंगना को इस फिल्म से काफी उम्मीद थी और उन्होंने इसका खूब जोर-शोर से प्रमोशन भी किया, लेकिन अब फिल्म को लेकर एक ऐसी जानकारी सामने आ रही है जिसे सुनकर क्वीन कंगना को भी झटका लगेगा। 

क्या है तेजस का हाल
गेटी गैलेक्सी के मालिक ने बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में कहा, 'रविवार को 100 दर्शक ही आए, वहीं बाकी शोज में 100 से भी कम लोग आए।' दूसरे एग्जीबीटर ने कहा कि रविवार तक को फिल्म देखने के लिए लोग नहीं आ रहे हैं। हर शो में मुश्किल से 10-12 लोग आ रहे है। वहीं विक्रांत मेसी की फिल्म 12वीं फेल जो उसी दिन रिलीज हुई, वह इससे बेहतर कमाई कर रही है।

एक भी टिकट नहीं बिका
बिहार के एक सिनेमा मालिक ने फिल्म को डिजास्टर बताते हुए कहा कि इस साल में पहली बार मॉर्निंग शो कैंसल हुआ क्योंकि एक भी टिकट नहीं बिका है। बाकी शोज में भी 20-30 लोग ही मुश्किल से आए थे।

कई फिल्में फ्लॉप
वैसे फिल्म को मिल रहे इतने खराब रिस्पॉन्स से कंगना की चिंता जरूर बढ़ने वाली है क्योंकि लास्ट उनकी कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो रही हैं। इससे पहले रिलीज हुई उनकी फिल्म चंद्रमुखी 2, धाकड़, थलाइवी, पंगा और जजमेंटल है क्या फ्लॉप हुई हैं।

फिल्म तेजस की बात करें तो इसमें कंगना ने एयरफोर्स पायलट का किरदार निभाया है जो एक मिशन पर जाती हैं। आरएसवीपी द्वारा प्रोड्यूस इस फिल्म को सरवेश मेवाड़ा ने डायरेक्ट किया है। 

कंगना की अपकमिंग फिल्म की बात करें तो अब वह इमरजेंसी फिल्म में नजर आने वाली हैं जिसमें वह इंदिरा गांधी का किरदार निभाएंगी। इस फिल्म में कंगना ना सिर्फ एक्टिग बल्कि इसे प्रोड्यूस कर रही हैं और डायरेक्ट भी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें