Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़kangana ranaut talks about swara bhasker and taapsee pannu that why she is not in talking terms

कंगना ने बताया स्वरा भास्कर से अपनी दोस्ती का किस्सा; बताया, तापसी को क्यों कहा बी ग्रेड

कंगना रनौत का दिल तापसी पन्नू और स्वरा भास्कर से नहीं मिलता। इसका उदाहरण सोशल मीडिया पर कई बार देखने को मिल चुका है। अब कंगना ने बताया है कि आखिर किस वजह से वह तापसी, स्वरा से इतनी खफा हैं।

कंगना ने बताया स्वरा भास्कर से अपनी दोस्ती का किस्सा; बताया, तापसी को क्यों कहा बी ग्रेड
Kajal Sharma लाइव हिंदुस्तान, मुंबईThu, 26 Oct 2023 07:46 AM
हमें फॉलो करें

कंगना रनौत अपनी बेहतरीन एक्टिंग के अलावा बेबाक बयानों के लिए भी जानी जाती हैं। फिल्म तेजस के प्रमोशन के लिए वह मीडिया इंटरैक्शन कर रही हैं। एक रीसेंट इंटरव्यू के दौरान उन्होंने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ा काफी कुछ शेयर किया। कंगना ने बताया कि आखिर क्या वजह है जो तापसी पन्नू और स्वरा भास्कर के खिलाफ वह सोशल मीडिया पर भड़क चुकी हैं।

तापसी-स्वरा की तारीफ
कंगना रनौत की फिल्म तेजस की रिलीज डेट 27 अक्टूबर है। इससे पहले उन्होंने टाइम्स नाऊ नवभारत से कई मुद्दों पर बात की। कंगना से पूछा गया कि तापसी पन्नू और स्वरा भास्कर में बेहतर एक्ट्रेस कौन है? कंगना इस पर हंसने लगीं और कहा कि दोनों ही अच्छी हैं। जब कंगना को याद दिलाया गया कि वह उन्हें बी ग्रेड बोल चुकी हैं। इस पर कंगना ने जवाब दिया कि ऐसा क्यों हुआ था।

बताया, क्यों बिगड़ी बात
कंगना ने कहा, तापसी पहले स्ट्रगल करती रहीं। उन्हें 2016 में सफलता मिली। उस वक्त उन्होंने पहली बार बात कि और कहा कि कंगना को डबल फिल्टर की जरूरत है। कंगना ने कहा कि मेरी बहन रंगोली ने इस बात का जवाब दिया था क्योंकि तापसी वो फिल्में कर रही थीं जो कंगना छोड़ चुकी थीं। स्टाइल भी उनके जैसी थी। कंगना बोलती हैं कि तापसी उनसे उम्र में बड़ी हैं लेकिन अगर आप किसी को प्रेरणा मान रहे हैं तो उसके लिए ऐसा नहीं बोलना चाहिए था। कंगना बोलती हैं, मैंने तो तापसी को तवज्जो नहीं दिया था। मेरी बहन ने जवाब दिया था और वह एकदम सही थी।

स्वरा से थी घनी दोस्ती
स्वरा के बारे में कंगना ने बताया कि एक वक्त था जब स्वरा पूरे दिन उनका हाथ पकड़कर घूमती थीं। कंगना ने बताया कि स्वरा तनु-वेड्स में साथ थीं। फिल्म में दोनों अच्छे दोस्त थे। हाथ पकड़कर साथ चलती थीं। एक बार कंगना ने उनके हेयरस्टाइल भी बनाया था। कंगना बोलती हैं, अचानक से उनको कुछ दिक्कत हो गई मुझसे। क्योंकि जो ज्यादा लिबरल और टॉलरेंट हो जाते हैं वो किसी का व्यू पसंद नहीं करते हैं। 
 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें