Kangana Ranaut slams Bollywood selective support on Black Lives Matter कंगना रनौत का बॉलीवुड सिलेब्स पर हमला- फेयरनेस क्रीम का विज्ञापन करने वाले रंगभेद पर बोल रहे हैं, इससे बड़ा पाखंड कुछ नहीं, Entertainment Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Kangana Ranaut slams Bollywood selective support on Black Lives Matter

कंगना रनौत का बॉलीवुड सिलेब्स पर हमला- फेयरनेस क्रीम का विज्ञापन करने वाले रंगभेद पर बोल रहे हैं, इससे बड़ा पाखंड कुछ नहीं

अभिनय के साथ ही अपनी बेबाकी के लिए मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने रंगभेद-नस्लवाद के मुद्दे पर बॉलीवुड पर जमकर निशाना साधा है। कंगना ने कहा है कि फेयरनेस क्रीम का विज्ञापन करने वाले भारतीय...

Sudhir Jha लाइव हिन्दुस्तान, मुंबईSat, 6 June 2020 05:52 PM
share Share
Follow Us on
कंगना रनौत का बॉलीवुड सिलेब्स पर हमला- फेयरनेस क्रीम का विज्ञापन करने वाले रंगभेद पर बोल रहे हैं, इससे बड़ा पाखंड कुछ नहीं

अभिनय के साथ ही अपनी बेबाकी के लिए मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने रंगभेद-नस्लवाद के मुद्दे पर बॉलीवुड पर जमकर निशाना साधा है। कंगना ने कहा है कि फेयरनेस क्रीम का विज्ञापन करने वाले भारतीय अश्वेत के खिलाफ हिंसा पर बोल रहे हैं, इससे बड़ा पाखंड कुछ नहीं है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि पालघर में साधु की हत्या पर चुप्पी साधाने वाले बॉलीवुड सिलेब्स अमेरिका के सामाजिक मुद्दे पर बोल रहे हैं। 

अमेरिका में अश्वेत जॉर्ज फ्लॉयड की पुलिस क्रूरता से मौत के मुद्दे पर बॉलीवुड सलेब्रिटीज भी अपनी राय रख रहे हैं। फिल्म उद्योग से जुड़े लोग #BlackLivesMatter और #BlackoutTuesday के जरिए अपना समर्थन जता रहे हैं। इस बीच  कंगना रनौत ने सवाल उठाया है कि बॉलीवुड के प्रभावशाली लोग देश में पालघर जैसे मुद्दों पर चुप्पी साध लेते हैं और अमेरिका के समाजिक-आर्थिक मुद्दों पर खुलकर बोलते हैं। 

कंगना ने कहा, ''मुझे लगता है कि यह एक फैशन बन गया है कि जो पश्चिम के लिए प्रासंगिक है उसका हिस्सा बन जाइए। लेकिन एशियाई सेलिब्रिटीज और एक्टर्स देश में बहुत प्रभावशाली हैं। मैं नहीं जानती कि वे अमेरिका के सामाजिक राजनीतिक सुधार में क्यों शामिल हो रहे हैं। कुछ सप्ताह पहले जब पुलिसकर्मियों ने दो साधुओं को भीड़ के हवाले कर दिया और सरेआम उनकी हत्या कर दी गई तो किसी ने एक शब्द नहीं बोला। क्योंकि शायद वह बहुसंख्यक भावना से जुड़ा हुआ था।''

कंगना ने इस बात को लेकर भी निशाना साधा कि अधिकतर सेलिब्रिटी करोड़ों रुपए लेकर फेयरनेस प्रॉडक्ट्स का विज्ञापन करते हैं। लेकिन 'ब्लैक लाइव्स मैटर' जैसे मुद्दों पर समर्थन देने से भी नहीं हिचकिचाते।  

कंगना ने कहा, ''भारतीय सेलिब्रिटी सभी तरह के फेयरनेस प्रॉडक्ट्स का विज्ञापन करते रहे हैं और आज बेशर्मी से खड़े होकर कह रहे हैं कि 'ब्लैक लाइव्स मैटर'। मेरा मतलब है कि उनकी हिम्मत कितनी है? हमारी इंडस्ट्री काले रंग के लोगों को ऐसे रोल नहीं देती जो उनके हिसाब से गोरे रंग वाले के लिए है। क्यों कोई उनसे यह नहीं पूछता कि कैसे फेयरनेस प्रॉडक्ट्स का करोड़ों में विज्ञापन करते हैं और फिर अब अचानक कह रहे हैं कि ब्लैक लाइव्स मैटर, क्योंकि नस्लवाद की जड़ें बहुत गहरी हैं और जब आप ऐसी घटनाओं का व्यावसायिकरण कर देते हैं तो यह यह मानवता का निम्नतम स्तर है।''

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सेलिब्रिटीज अल्पसंख्यकों के मुद्दों को आसानी से समर्थन देते हैं, लेकिन बहुसंख्यकों को अपना समर्थन देने से बचते हैं। कंगना ने कहा, ''भारत में अल्पसंख्यक भावनाओं के साथ खुद को जोड़ना अधिक आसाना है।''

लेटेस्ट Hindi News, Bigg Boss 19, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।