बोल्ड तस्वीरें शेयर कर ट्रोल हुई थीं कंगना रनौत, अब कहा- 'जो लोग मुझे सनातन धर्म का ज्ञान दे रहे हैं...'
बॉलीवुड की 'धाकड़' एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। कंगना रनौत अक्सर अपने फोटोज- वीडियोज शेयर करती रहती हैं, कभी जिन्हें फैन्स खूब पसंद करते हैं तो कभी...

बॉलीवुड की 'धाकड़' एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। कंगना रनौत अक्सर अपने फोटोज- वीडियोज शेयर करती रहती हैं, कभी जिन्हें फैन्स खूब पसंद करते हैं तो कभी 'क्वीन' ट्रोल भी हो जाती है। हाल ही में कंगना अपनी एक ड्रेस पर ट्रोल हुई थीं, जिसके बाद अब उन्होंने ट्रोल्स को करारा जवाब दिया है।
क्यों ट्रोल हुईं थीं कंगना
दरअसल हाल ही में कंगना ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की थीं। तस्वीरों में कंगना रनौत ने सफेद ट्रांसपेरेंट ब्रालेट पहना हुआ था। इसके साथ ही उन्होंने व्हाइट पैंट कैरी की थी। तस्वीरों में कंगना का बोल्ड अंदाज कुछ सोशल मीडिया यूजर्स को पसंद नहीं आया और संस्कृति की दुहाई देते हुए वो उन्हें ट्रोल करने लगे।
कंगना ने दिया जवाब
ऐसे में अब कंगना रनौत ने उन सभी ट्रोल्स को अपनी एक इंस्टाग्राम स्टोरी से जवाब दिया है। कंगना ने अपनी इंस्टा स्टोरी में एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें प्राचीन भारतीय लिबास पहने हुए एक युवती को दिखाया गया था। कंगना ने इसके साथ लिखा, 'जो लोग मुझे सनातन धर्म का ज्ञान दे रहे हैं, कृपया समझिए आप अब्राह्मिक (Abrahamic) जैसे लग रहे हैं।'
कंगना के प्रोजेक्ट्स
गौरतलब है कि कंगना इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म धाकड़ का शूट कर रही हैं। वहीं बात कंगना रनौत के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की करें तो अभिनेत्री के खाते में धाकड़ के साथ ही तेजस और थलाइवी भी शुमार है। याद दिला दें कि कंगना की फिल्म थलाइवी की रिलीज डेट कोविड की वजह से टल गई है। तीनों ही फिल्म से कंगना के लुक सोशल मीडिया पर सामने आ चुके हैं।