फोटो गैलरी

Hindi News Entertainment NewsKangana Ranaut instagram story to Ranbir Kapoor playing Lord Ram in Ramayana calls skinny white rat womanising and drug addiction

कंगना रनौत ने रणबीर कपूर को बताया वुमनाइजर और ड्रगी, कहा- 'सफेद चूहा जैसा दिखने वाला भगवान राम नहीं...'

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) पर तीखा वार किया है। कंगना ने रणबीर को सफेद चूहा, ड्रग एडिक्ट और वुमनाइजर कहा है। कंगना ने ब्रह्मास्त्र पर भी वार किया।

कंगना रनौत ने रणबीर कपूर को बताया वुमनाइजर और ड्रगी, कहा- 'सफेद चूहा जैसा दिखने वाला भगवान राम नहीं...'
Avinash Singh Palलाइव हिन्दुस्तान,मुंबईSat, 10 Jun 2023 09:13 PM
ऐप पर पढ़ें

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपनी दमदार एक्टिंग के साथ ही साथ अपने बेबाक बयानों के लिए भी जानी जाती हैं। कंगना रनौत को 'पंगा क्वीन' भी कहा जाता है और अक्सर वो बॉलीवुड सेलेब्स पर तंज कसती रहती हैं। ऐसे में अब कंगना रनौत ने रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) पर तीखा वार किया है। कंगना ने रणबीर को सफेद चूहा, वुमनाइजर और ड्रग एडिक्ट भी बताया है। सोशल मीडिया पर कंगना का पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है। 

रणबीर को कहा पतला सफेद चूहा
कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर रणबीर कपूर पर तीखा वार किया है। कंगना ने लिखा, 'हाल ही में मैं एक और आने वाली बॉली (बॉलीवुड) रामायण के बारे में खबर सुन रही हूं ... जहां एक पतला सफेद चूहा (तथाकथित अभिनेता) जिसे कुछ सन टैन और दिमाग की सख्त जरूरत है, वह जो इंडस्ट्री में लगभग सबके खिलाफ गंदा पीआर करने के लिए फेमस है.. ड्रग एडिक्शन और वुमनाइजिंग के लिए फेमस है... जिसने एक त्रिलॉजी में खुद को भगवान शिव साबित करने की पूरी कोशिश की (जिसे किसी ने देखी भी नहीं, लेकिन फिर भी आगे के पार्टस बनाना चाहता है) अब भगवान राम बनने की इच्छा रखता है।'

ये कैसा कलयुग है...?
कंगना आगे लिखती हैं, 'वहीं दूसरी ओर एक साउथ का यंग सुपरस्टार, जिसने खुद की दम पर अपने लिए बड़ा मुकाम बनाया, एक परिवार वाला और परंपराओं मानने वाला आदमी, जो वाल्मिकी जी के बताए भगवान राम की तरह ज्यादा दिखता है... उसे रावण का ऑफर मिला है। ये कैसा कलयुग है? किसी भी पीले दिखने वाले ड्रगी बॉय को भगवान राम का किरदार नहीं निभाना चाहिए, जय श्री राम।' इसके बाद कंगना रनौत ने एक दूसरी इंस्टा स्टोरी में लिखा, 'अगर तुमने मुझे एक बार हिट किया तो मैं तुम्हें तब तक हिट करूंगी जब तक तुम मर नहीं जाते।'

रणबीर का नहीं लिया नाम
गौरतलब है कि कंगना रनौत ने अपनी इंस्टा स्टोरी में रणबीर कपूर का नाम नहीं लिया है, लेकिन इशारा वही है। क्योंकि रणबीर कपूर ने ब्रह्मास्त्र में शिवा का रोल निभाया था, वहीं इन दिनों उनका नाम नितेश तिवारी की रामायण में राम के लिए लिया जा रहा है। वहीं कहा जा रहा है कि इस फिल्म में यश, रावण का किरदार निभा सकते हैं। वहीं दूसरी ओर कंगना के खाते में 'द इनकार्नेशन: सीता' शामिल है। इसके अलावा वो 'इमरजेंसी', 'तेजस', 'चंद्रमुखी 2' और 'मणिकर्णिका रिटर्न्स: द लीजेंड ऑफ दिद्दा' में नजर आएंगी।