Kangana Vs Diljit: दिलजीत दोसांझ पर कंगना रनौत का वार, मीम शेयर कर कहा- 'पुल्स आ गई, पुल्स'
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने इस बार सिंगर व एक्टर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) पर हमला किया है। कंगना ने अपने पोस्ट में 'पुल्स आ गई मीम' (pols aagai pols) और 'खालिस्तान' का भी जिक्र किया है।

सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहने वालीं बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) एक बार फिर अपने सोशल मीडिया पोस्ट्स के चलते चर्चा में हैं। कंगना अक्सर अपनी बात बेबाकी से रखती हैं और ऐसा ही उन्होंने एक बार फिर से किया है। कंगना रनौत ने इस बार सिंगर व एक्टर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) पर हमला किया है। कंगना ने अपने पोस्ट में 'पुल्स आ गई' मीम (pols aagai pols) और 'खालिस्तान' का भी जिक्र किया है। क्या है पूरा मामला आपको इस रिपोर्ट में समझाते हैं....
क्या हैं कंगना के पोस्ट...
कंगना रनौत ने 21 मार्च की देर रात करीब साढ़े 10 बजे इंस्टा स्टोरीज पर दो पोस्ट किए। अपनी पहली स्टोरी में कंगना ने इंस्टा मार्ट के पोस्ट को रिशेयर करते हुए लिखा- 'दिलजीत दोसांझ जी पुल्स आ गई, पुल्स।' इसके साथ ही खालिस्तान के स्टीकर को क्रास किया। वहीं दूसरी इंस्टा स्टोरी में कंगना ने लिखा, 'वो सभी लोग जिन्होंने खालिस्तान को सपोर्ट किया, याद रखना अगला नंबर तुम्हारा है। पुल्स (पुलिस) आ चुकी है, ये वो वक्त नहीं है, जब कोई भी कुछ भी करता था, देश के साथ गद्दारी या टुकड़े करने की कोशिश अब महंगी पड़ेगी।'अपने इस पोस्ट में कंगना ने हथकड़ी का इमोजी इस्तेमाल किया है।

पुलिस ने की गिरफ्तारी...
बता दें कि पंजाब पुलिस ने 18 मार्च को अमृतपाल सिंह और उनके सहयोगियों के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया था। पुलिस का कहना है कि इस पूरे मामले में अभी तक 114 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।वहीं पुलिस ने ISI एंगल होने के साथ फॉरेन फंडिग का भी शक जताया है। कंगना रनौत का पोस्ट इन सबके बाद ही आया है। वहीं याद दिला दें कि साल 2020 में कांग्रेस से लुधियाना के सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने दिलजीत दोसांझ को खालिस्तानी समर्थक बताया था।
2020 में भी कंगना-दिलजीत आए थे आमने- सामने
उस वक्त दिलजीत ने कहा था, 'मैं एक इंडियन टैक्सपेयर हूं, जो हमेशा जरूरत के समय कंधे से कंधा मिलाकर देश और पंजाब के साथ खड़ा रहा है।' गौरतलब है कि साल 2020 में भी कंगना रनौत ने दिलजीत पर वार किए थे, जिसकी शुरुआत कंगना के उस ट्वीट से हुई थी, जिस में किसान आंदोलन में उन्होंने गलत महिला को बिलकिस कह दिया था, जो शाहीन बाग आंदोलन का मुख्य चेहरा कही गई थी। वहीं दिलजीत ने खालिस्तानी होने पर रिएक्ट करने के साथ ही इसे कंगना का 'ड्रामा' बताया था।