फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ मनोरंजनकंगना रनौत का कांग्रेस लीडर पवन खेड़ा पर हमला, मुझ पर हंसने वाले बाद में रोये हैं

कंगना रनौत का कांग्रेस लीडर पवन खेड़ा पर हमला, मुझ पर हंसने वाले बाद में रोये हैं

कंगना रनौत ने कांग्रेस लीडर पवन खेड़ा पर हमला बोलते हुए कहा है कि जो लोग कभी उन पर हंसते थे, आज वे रो रहे हैं। कंगना रनौत ने पवन खेड़ा के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए लिखा, 'मुझ पर हंस लो। मैं जब...

कंगना रनौत का कांग्रेस लीडर पवन खेड़ा पर हमला, मुझ पर हंसने वाले बाद में रोये हैं
Surya Prakashहिन्दुस्तान ,नई दिल्लीThu, 07 Jan 2021 04:53 PM
ऐप पर पढ़ें

कंगना रनौत ने कांग्रेस लीडर पवन खेड़ा पर हमला बोलते हुए कहा है कि जो लोग कभी उन पर हंसते थे, आज वे रो रहे हैं। कंगना रनौत ने पवन खेड़ा के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए लिखा, 'मुझ पर हंस लो। मैं जब फिल्म इंडस्ट्री में आई थी तो हर कोई मुझ पर हंसता था। वे मेरी बोलने की शैली पर हंसते थे। मेरे बालों का मजाक बनाते थे। मेरे कपड़ों, मेरी कमजोर इंग्लिश पर हंसते थे। वे खूब हंसे... इसके बाद वे रोए। अब भी रो रहे हैं। हा हा हा। हंसो, खूब हंसो, हंसते रहो।' दरअसल पवन खेड़ा ने कंगना रनौत ने एक ट्वीट पर तंज कसते हुए कहा था कि 2021 का साल कम से कम ह्यूमर से भरपूर रहने वाला है।

कंगना रनौत ने एक ट्वीट करते हुए लिखा था, 'किसी भी विषय पर बहस करने की क्षमता के चलते बहुत से लोग मुझसे चिढ़ते हैं। कैसे मैं अपने विरोधियों के दिमाग को पढ़ लेती हूं और किसी भी सब्जेक्ट पर एक्सरे कर लेती हूं। ईर्ष्या न करें और न ही गुस्सा हों। अपनी बुद्धिमत्ता को मजबूत और शार्प करने की कोशिश करें। खुद को मजबूत करने पर फोकस करें।'

इसके जवाब में ही पवन खेड़ा ने तंज कसते हुए कंगना रनौत के ट्वीट पर लिखा था कि यह साल कम से कम ह्यूमर से भरपूर रहने वाला है। इस पर कंगना रनौत ने उन्हें तीखा जवाब देते हुए लिखा कि इंडस्ट्री में आने के दौरान लोग उन पर हंसते थे और आज वे रो रहे हैं।

इस बीच एक अन्य ट्वीट में कंगना रनौत ने फैन्स का शुक्रिया अदा किया है। कंगना रनौत ने अपने तीस लाख फॉलोअर्स होने को लेकर कहा कि मैंने बीते साल अगस्तमें ट्विटर जॉइन किया था। कुछ हजार फॉलोअर्स के साथ यह सिलसिला शुरू हुआ था। मैं कभी नहीं सोचा था कि इतनी जल्दी यह आंकड़ा 3 मिलियन के पार पहुंच जाएगा।

बता दें कि कंगना रनौत अकसर अपने फैन्स के साथ तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं। इसके अलावा वह सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर भी अकसर टिप्पणियां करती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने किसान आंदोलन को लेकर भी लगातार ट्वीट किए हैं। यही नहीं इसके चलते उनकी दिलजीत दोसांझ समेत कई स्टार्स से तीखी बहस भी हुई है।

लेटेस्ट Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan AppLive Hindustan App डाउनलोड करें।