Kangana vs Diljit: 'कित्थे हो?', कंगना रनौत ने दिलजीत दोसांझ को ललकारा, बोलीं- बड़ी धमकियां देता था अब...
कंगना रनौत और दिलजीत दोसांझ एक बार फिर एक-दूसरे के आमने-सामने आ गए हैं। एक तरफ, कंगना सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दिलजीत दोसांझ पर निशाना साध रही हैं। दूसरी तरफ, दिलजीत बिना नाम लिए जवाब दे रहे हैं।

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने सिंगर दिलजीत दोसांझ के खिलाफ तीसरी पोस्ट शेयर की है। कंगना ने इस बार दिलजीत दोसांझ को ललकारा है। उन्होंने पोस्ट पर दिलजीत को टैग करते हुए लिखा, 'कित्थे हो?' इतना ही नहीं, कंगना रनौत ने पोस्ट में अपने अपमान का बदला भी लिया है। पढ़िए इस बार क्या बोलीं कंगना रनौत....
किसके डर से दुबक गए हैं?- कंगना
कंगना रनौत ने पोस्ट शेयर कर लिखा, "पहले तो ये दिलजीत दोसांझ बड़ी धमकियां देता था, इसके खालिस्तानी सपोर्टर्स एक हफ्ते तक ट्रेंड करवाते थे कि 'कंगना को .....', अब कहां छुप के बैठे हैं सब? किस के दम पर उछल रहे थे और अब किसके डर से दुबक गए हैं? जरा समझाइए"। इतना ही नहीं कंगना ने इस पर पोस्ट पर दिलजीत को टैग करते हुए लिखा, 'कित्थे हो?'
पहले दो पोस्ट में कही थी ये बात
इससे पहले कंगना ने दिलजीत दोसांझ पर कटाक्ष करते हुए एक मीम साझा किया था। इस मीम पर लिखा था, 'पल्स आ गई पल्स'। इतना ही नहीं, एक्ट्रेस ने इस मीम को शेयर करते हुए दिलजीत को टैग किया था और लिखा था, 'बस कह रही हूं'। वहीं दूसरी पोस्ट में उन्होंने लिखा, "खालिस्तानियों का समर्थन करने वाले सभी लोगों, अगला नंबर तुम्हारा है। पुलिस आ चुकी है, ये वो वक्त नहीं है जब कोई भी कुछ भी करता था। देश के साथ गद्दारी या टुकडे़ करने की कोशिश अब मेहंदी पड़ेगी।"