फोटो गैलरी

Hindi News Entertainment NewsKangana Ranaut Compares Self With Hollywood Actress Meryl Streep And Gal Gadot Shares Transformation Alert Video

कंगना रनौत ने की मेरिल स्ट्रीप और गैल गडॉट से खुद की तुलना, शेयर किया ट्रांसफॉर्मेशन अलर्ट

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत हमेशा से ही सुर्खियों में रही हैं। कभी सुशांत सिंह राजपूत की मौत के खुलासे करने को लेकर तो कभी किसान आंदोलन के बारे में अपनी प्रतिक्रिया के कारण। यहां तक कि तापसी पन्नू के...

कंगना रनौत ने की मेरिल स्ट्रीप और गैल गडॉट से खुद की तुलना, शेयर किया ट्रांसफॉर्मेशन अलर्ट
Khushboo Vishnoiहिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीTue, 09 Feb 2021 01:36 PM
ऐप पर पढ़ें

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत हमेशा से ही सुर्खियों में रही हैं। कभी सुशांत सिंह राजपूत की मौत के खुलासे करने को लेकर तो कभी किसान आंदोलन के बारे में अपनी प्रतिक्रिया के कारण। यहां तक कि तापसी पन्नू के साथ भी कंगना रनौत की जुबानी जंग सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी रहती है। हाल ही में कंगना रनौत ने ट्वीट कर खुद की तुलना हॉलीवुड एक्ट्रेस मेरिल स्ट्रीप और गैल गडॉट से कर डाली। इसके साथ ही उन्होंने खुद का एक ट्रांसफॉर्मेशन वीडियो शेयर किया जो फिल्म ‘थलाइवी’ और ‘धाकड़’ के लुक से जुड़ा है। 

कंगना रनौत लिखती हैं, “जिस तरह की रेंज मैं एक परफॉर्मर के रूप में अपने किरदारों में दिखाती हूं, वह इस पूरे विश्व में कोई एक्ट्रेस नहीं दिखा पाई है। मेरे अंदर टैंलेंट कूट-कूटकर भरा है जैसे मेरिल स्ट्रीप अपने किरदारों में परतें खोलती हैं। और हां, मेरे अंदर ग्लैमर और एक्शन भी भरा है, एकदम गैल गडॉट जैसा। थलाइवी और धाकड़, यह है मेरा ट्रांसफॉर्मेशन अलर्ट।”

मालूम हो कि उत्तर कर्नाटक के बेलागावी जिले में एक्ट्रेस कंगना रनौत के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। बेलागावी के वकील हर्षवर्धन पाटिल ने शिकायत दर्ज कराते कंगना पर आरोप लगाया कि उन्होंने ट्वीट कर आंदोलन कर रहे किसानों को आतंकवादी बताया है। ऐसे में उन्होंने समुदाय के बीच द्वेष पैदा करने का प्रयास किया है।

गर्लफ्रेंड पवित्रा पुनिया संग शादी करने को लेकर क्या बोले एजाज खान?

बर्फ पर डांस करते हुए धड़ाम से गिरीं शहनाज गिल, वीडियो देख हंस-हंसकर हो जाएंगे लोटपोट

 

हिन्दुस्तान टाइम्स से बातचीत में बेलागावी पुलिस कमिश्नर के थियागराजन ने इस खबर की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि शिकायत दर्ज कर ली गई है। अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं हुई है। कमिश्नर ने कहा कि हम शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई करेंगे।

कंगना ने किया था यह ट्वीट
कंगना रनौत ने पिछले साल 21 सितंबर को ट्वीट किया था, जिसमें लिखा था, ''लोगों ने सीएए के बारे में गलत सूचना और अफवाह फैलाई, जिसके कारण दंगा हुआ और अब वही लोग किसान बिल के बारे में गलत सूचना फैला रहे हैं और देश में आतंक पैदा कर रहे हैं, वे आतंकवादी हैं।''

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें