फोटो गैलरी

Hindi News Entertainment NewsKangana Ranaut Claims She Started Airport Fashion Look Trend in Bollywood Industry Entertainment News India

कंगना रनौत ने शुरू किया था इंडस्ट्री में यह ट्रेंड, बोलीं- धिक्कार है, उन्होंने मेरा ब्रेनवॉश किया

Kangana Ranaut Airport Look: कंगना रनौत ने बताया कि उनकी वजह से इंडस्ट्री में यह एयरपोर्ट फैशन वाला ट्रेंड शुरू किया था। हालांकि उन्हें इस चीज के लिए आज बहुत शर्मिंदगी महसूस होती है।

कंगना रनौत ने शुरू किया था इंडस्ट्री में यह ट्रेंड, बोलीं- धिक्कार है, उन्होंने मेरा ब्रेनवॉश किया
Puneet Parasharलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीFri, 02 Jun 2023 09:20 PM
ऐप पर पढ़ें

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने दावा किया है कि उन्होंने ही साल 2018 में एयरपोर्ट लुक वाला ट्रेंड शुरू किया था। इसके लिए उन्होंने फैशन इंडस्ट्री को जिम्मेदार ठहराया। कंगना रनौत ने कहा कि फैशन इंडस्ट्री ने उनका ब्रेनवॉश कर दिया था जिसके बाद उन्होंने यह सब शुरू किया। कंगना रनौत ने अपनी इंस्टा स्टोरीज में अपने पुराने एयरपोर्ट लुक्स की तस्वीरें शेयर किए। तस्वीरों में वह स्पोर्टिंग लुक में नजर आ रही हैं। उन्होंने कई इंटरनेशनल ब्रांड्स के कपड़े पहने हुए हैं।

कंगना रनौत ने शुरू किया ये ट्रेंड
कंगना रनौत ने इनमें से एक फोटो के कैप्शन में लिखा, "इकलौता इंसान जिसे आप बेवकूफाना एयरपोर्ट लुक्स के लिए दोषी ठहरा सकते हैं।" दूसरी पोस्ट में वह फैशन मैगजीन्स को जिम्मेदार ठहरा रही हैं उनका ब्रेनवॉश करने के लिए। कंगना रनौत ने लिखा, "मैगजीन के एडिटर्स और फैशन इंडस्ट्री के द्वारा ब्रेनवॉश किया गया ताकि एक वेस्टर्न महिला की तरह दिखकर मैं इंटरनेशनल डिजाइनर्स की जेबें भर सकूं।"

कंगना रनौत ने लिखा- धिक्कार है
कंगना रनौत ने लिखा, "धिक्कार है मुझ पर इस तरह के कपड़ों को बार-बार पहनने पर, बिना इस बात की फिक्र किए कि मेरी इस चॉइज का माहौल पर क्या फर्क पड़ेगा।" कंगना रनौत ने लिखा कि हालांकि वह एक बेवकूफ खूबसूरत महिला जैसी दिख रही थीं लेकिन उन्हें एक फैशनिस्टा की तरह पेश किया गया, ताकि इंटरनेशनल ब्रांड्स को प्रमोट कर सके। जबकि मेरे अपने लोग जैसे बुनकर वगैरह एक धीमी मौत मर रहे थे।"

कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्में
कंगना रनौत ने लिखा, "फिर उन लोगों ने (फैशन डिजाइनर्स) हर उस चीज पर महंगे प्राइज टैग लगाना शुरू कर दिया जो भी मैं पहना करती थी।" बता दें कि कंगना रनौत को उनके बेबाक अंदाज में हर चीज पर प्रतिक्रिया देने के लिए जाना जाता है। बॉलीवुड की 'धाकड़' एक्ट्रेस अब जल्द ही तेजस, चंद्रमुखी-2 और सीता जैसी फिल्मों में काम करती नजर आएंगी।