अभिनेता-फिल्मकार कमल हासन के पैर की एक निजी अस्पताल में सर्जरी की जाएगी और उनके पैर में डाले गए एक इंप्लांट को निकाला जाएगा।
उनकी पार्टी मक्कल नीधि माईम द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, साल 2016 में हासन ऑफिस में बुरी तरह से गिर गए थे, जिससे उनके पैर की हड्डी टूट गई थी। तब उनके पैर में सर्जरी के जरिए इंप्लांट डाला गया था।
बयान में कहा गया है, राजनीतिक और फिल्मी परियोजनाओं में व्यस्त होने के कारण वे कई दिनों से अपनी सर्जरी टाल रहे थे। हालांकि अब सर्जरी कल होगी, जिसमें उनके पैर में लगे प्रत्यारोपण को हटाया जाएगा। इसके साथ ही उन्हें अपने शरीर को आराम देने के लिए कहा गया है, जिसकी वजह से वह आगामी कुछ सप्ताह तक काम से ब्रेक लेने वाले हैं।
रानू मंडल की मेकअप वाली फोटो थी फेक, मेकअप आर्टिस्ट का सामने आया ये बयान
इंडियन आइडल से एक बार फिर अनु मलिक बाहर, MeToo के लगे हैं आरोप