कमल हासन ने Vikram डायरेक्टर को गिफ्ट की कार, लिखा ऐसा लेटर कि इमोशनल हो गए लोकेश
Kamal Haasan Gift To Vikram Director Lokesh: कमल हासन अपनी फिल्म विक्रम के डायरेक्टर लोकेश की काबिलियत पर फिदा हैं। फिल्म के सफल होने पर उन्हें Lexus कार गिफ्ट की है और लेटर लिखा है।

इस खबर को सुनें
कमल हासन की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बम्पर कमाई कर रही है। फिल्म की सफलता से खुश कमल हासन ने डायरेक्टर लोकेश को Lexus कार गिफ्ट की है। कमल हासन ने लोकेश को हाथ से लिखकर लेटर भी दिया है। डायरेक्टर ने यह लेटर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है साथ ही लिखा है कि वह इसे पढ़कर बेहद इमोशनल हैं। मूवी 3 जून को रिलीज हुई थी और 5 दिन में वर्ल्डवाइड 200 करोड़ रुपये कमा चुकी है। मूवी में विजय सेतुपति और फहद फासिल भी हैं। सूर्या ने कैमियो किया है जिसकी उन्हें तगड़ी फीस दी गई है।
फैन्स और मीडिया को भी कहा शुक्रिया
कमल हासन की फिल्म की सक्सेस एंजॉय कर रहे हैं। वह अपने फैन्स का शुक्रिया भी अदा कर चुके हैं। दर्शकों ही नहीं उन्होंने आर्टिस्ट्स, टेक्नीशियंस, आर्टिस्ट्स और मीडिया को भी धन्यवाद कहा। कमल हासन ने लोकेश को लेटर में लिखा है। लेटर ट्वीट करके लोकेश ने इसे लाइफ टाइम सेटलमेंट लेटर लिखा है। साथ ही लिखा है, शब्दों में बयां नहीं कर सकता कि इसे पढ़ते वक्त कितना इमोशनल फील कर रहा हूं। ये भी पढ़ें: Vikram Day 5 Box Office: सिर्फ 5 दिन में कमाए 200 करोड़, कमल हासन की 'विक्रम' ने बना दिया ये रिकॉर्ड!
कमल हासन ने की जमकर तारीफ
लेटर में लिखा है, डियर लोकेश तुम्हारे नाम के पीछे मिस्टर जोड़ना गलती से नहीं हुआ। मिस्टर कनगराज मैं आपको हल्के में लेता हूं क्योंकि मेरे पास बिना तुमसे पूछे ऐसा करने का अधिकार है। क्योंकि यह हमारा इंटीमेट लेटर है। इसके अलावा तुम्हारे अचीवमेंट्स के लिए तुम्हारा सम्मान पब्लिक फोरम पर वैसा ही रहेगा। मेरी इच्छा है कि मेरे फैन्स यूनीक हों लेकिन मेरी आलोचना हुई कि मेरी विश उम्मीद से ज्यादा है। लेकिन मैं चाहता हूं कि मेरे फैन्स उम्मीदों से परे और बेहद काबिल हों। अगर कोई कहे कि उनके पास तुम्हारी तारीफ के लिए शब्द नहीं हैं तो यकीन मत करना। अगर हम यूट्यूब खोलेंगे तो तारीफों का शब्दकोश मिल जाएगा उससे कोई भी शब्द लेकर उनकी माला पिरोकर मिस्टर लोकेश कनगराज को समर्पित कर सकता है।
