Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Kalki Koechlin share her delivery photo and also share her water birth delivery experience

कल्कि कोचलिन ने शेयर की अपनी डिलीवरी के दौरान की फोटो, साथ ही बताया अपना एक्सपीरियंस

कल्कि कोचलिन हाल ही में मां बनी हैं। उन्होंने कुछ दिनों पहले ही बेटी को जन्म दिया है। बेटी के जन्म के बाद कल्कि अपने डिलीवरी एक्पीरियंस से जुड़े कई अपडेट्स शेयर करती रहती हैं। बता दें कि कल्कि ने...

कल्कि कोचलिन ने शेयर की अपनी डिलीवरी के दौरान की फोटो, साथ ही बताया अपना एक्सपीरियंस
Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीThu, 13 Feb 2020 10:09 PM
हमें फॉलो करें

कल्कि कोचलिन हाल ही में मां बनी हैं। उन्होंने कुछ दिनों पहले ही बेटी को जन्म दिया है। बेटी के जन्म के बाद कल्कि अपने डिलीवरी एक्पीरियंस से जुड़े कई अपडेट्स शेयर करती रहती हैं। बता दें कि कल्कि ने वाटर बर्थ दिया था और अब उन्होंने वाटर बर्थ से जुड़ा अपना एक्सपीरियंस शेयर किया है।

कल्कि ने अपनी डिलीवरी के दौरान की फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'Doula...इस वर्ड का मतलब मुझे नहीं पता चलता अगर मैं बेबी को जन्म नहीं देती। ये ग्रीक एंशियंट वर्ड है। ये एक महिला का महिला के लिए सपोर्ट सिस्टम है प्रेग्नेंसी पीरियड के दौरान के लिए, लेबर और डिलीवरी के बाद के लिए। मुझे इसके फंक्शन के बारे में नहीं पता था जब तक की मैं खुद प्रेग्नेंट नहीं हुई। इससे कोई फर्क नहीं पढ़ता, आपने इसके बारे में कितना पढ़े हो, इसके लिए तैयारी की हो या डॉक्टर से पूछा हो। बच्चे के जन्म के समय काफी चैलेंज आते हैं और ये आपको तभी पता चलता है जब आपके साथ वो होता है।' 

कल्कि ने आगे लिखा, 'Doula मसाज देता है, सांस लेने की टेक्नीक बताते हैं और लेवर के दौरान की एक्सरसाइज के बारे में बताते हैं। इस फोटो में मैं Doula के साथ हूं। सोनम ने इश दौरान मेरी पूरी मदद की। उन्होंने मेरा हाथ पकड़ कर रखा और मुझे पूरा गाइड किया। मुझे नहीं लगता कि मैं ये सब इनके बिना सह पाती।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kalki (@kalkikanmani) on

इससे पहले बताया था अपना डिलीवरी एक्सपीरियंस...

कल्कि ने सोशल मीडिया पर लिखा था, 'ट्यूलिप वुमन केयर की पूरी टीम और मेरे डॉक्टर्स को थैंक्यू जिन्होंने मेरे साथ 17 घंटे कॉप्रेट किया। मैं बहुत थक गई थी और मैंने उनसे खुद कहा कि अब कैसे भी बेबी को बाहर निकालो और वे ऐसा कर भी सकते थे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। उन्होंने मुझे कहा कि तुम बहुत दूर तक आई हो और अब तुम्हें नेचुलर वॉटरबर्थ देना होगा। फिर एक घंटे बाद सैफो का जन्म हुआ। आप सबका काम बहुत ही शानदार है।'

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
ऐप पर पढ़ें