फोटो गैलरी

Hindi News Entertainment NewsKajol took a break from social media all the posts disappeared on instagram

'जिंदगी के सबसे मुश्किल वक्त से सामना', काजोल ने सोशल मीडिया से लिया ब्रेक, सारे पोस्ट हुए गायब

काजोल ने एक पोस्ट लिखकर बताया कि वह कुछ समय के लिए सोशल मीडिया से दूर रहेंगी। जिसके बाद फैन्स उन्हें अपना प्यार भेज रहे हैं। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि यह फिल्म प्रमोशन का तरीका है।

'जिंदगी के सबसे मुश्किल वक्त से सामना', काजोल ने सोशल मीडिया से लिया ब्रेक, सारे पोस्ट हुए गायब
Shrilataलाइव हिंदुस्तान,मुंबईFri, 09 Jun 2023 01:37 PM
ऐप पर पढ़ें

काजोल असल जिंदगी में बहुत चुलबुली और बेबाक दिखती हैं। सोशल मीडिया पर उनके पोस्ट में भी यह झलकता है। ऐसे में जब एक्ट्रेस ने यह कहा कि वह जिंदगी के मुश्किल दौर से गुजर रही हैं तो फैन्स की चिंताएं बढ़ना जायज है। उन्होंने लिखा कि वह कुछ समय के लिए इंस्टाग्राम और ट्विटर से ब्रेक ले रही हैं। इंस्टाग्राम पर उनके सारे पोस्ट गायब हैं। जहां कुछ फैन्स परेशान हो गए हैं तो वहीं कुछ लोगों का मानना है कि यह प्रमोशन का तरीका भी हो सकता है।

पोस्ट में क्या लिखा
काजोल ने ब्लैक पेज पर लिखा, 'मेरी जिंदगी के सबसे मुश्किल दौर का सामना कर रही हूं।' उन्होंने कैप्शन दिया, 'सोशल मीडिया से ब्रेक ले रही हूं।'

फैन्स ने जताया प्यार
पोस्ट पर कई फैन्स ने चिंताएं जताईं। एक ने लिखा, 'हे काजोल उम्मीद है कि तुम ठीक हो बेबी। तुम्हें बहुत सारा प्यार और हग भेज रही हूं।' एक अन्य ने कहा, 'खुद को वक्त दो। उम्मीद है कि आप ठीक होंगी। ढेर सारा प्यार। हम हमेशा आपके लिए यहां रहेंगे। वी लव यू क्वीन।' वहीं एक यूजर ने कहा,  'उनकी अगली ओटीटी सीरीज, द गुड वाइफ के लिए यह प्रमोशन का तरीका है।' 

 

ये हैं आने वाली फिल्में
काजोल की पिछली रिलीज 'सलाम वेंकी' थी। फिल्म में एक्टर विशाल जेठवा और आमिर खान (कैमियो रोल) थे। डायरेक्टर रेवती की यह फिल्म 2022 में रिलीज हुई थी। काजोल की आने वाली फिल्म नेटफ्लिक्स की 'लस्ट स्टोरीज 2' है। इसमें नीना गुप्ता, विजय राज, तमन्ना भाटिया,मृणाल ठाकुर और अंगद बेदी हैं। साथ ही वह फिल्म 'द गुड वाइफ' में नजर आएंगी । यह अमेरिकी शो का भारतीय अडॉप्शन है।