Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Kajol Reaction To Tanhaji Audience Giving Up Seats For Kids With Cancer

Tanhaji: The Unsung Warrior देखने पहुंचे कैंसर मरीजों के लिए ऑडियंस ने खाली की सीटें, तो काजोल बोलीं- इसे ही इंसानियत कहते हैं

अजय देवगन, काजोल और सैफ अली खान की फिल्म 'तानाजी द अनसंग वॉरियर' को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार कमाई कर ली है। अब हाल ही में फिल्म देखने कैंसर पीड़ित बच्चे...

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीFri, 17 Jan 2020 01:57 PM
हमें फॉलो करें

अजय देवगन, काजोल और सैफ अली खान की फिल्म 'तानाजी द अनसंग वॉरियर' को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार कमाई कर ली है। अब हाल ही में फिल्म देखने कैंसर पीड़ित बच्चे पहुंचे जहां उनके लिए स्पेशल स्क्रीनिंग रखी थी पर कुछ मिस कम्युनिकेशन की वजह से सारे बच्चे रेगुलर शो में पहुंच गए। वहां मौजूद सभी लोगों ने लेकिन उनके लिए सीटें खाली कर दीं ताकि सारे बच्चे बिना किसी दिक्कत के वहां फिल्म देख सकें। 

मीना अय्यर ने इस बारे में ट्वीट किया, 'मैं मुंबई वालों के इस जज्बे को सलाम करती हूं। हिंदमाता थिएटर के दर्शकों ने जिस तरह से इन मरीजों के लिए जगह बनाई, वो काबिल-ए-तारीफ है। ये सिनेमाप्रेमी मेरे हीरोज हैं।'

 

मीना के इस ट्वीट पर काजोल ने लिखा, 'इसे ही इंसानियत कहते हैं। हम इसी के लिए काम कर रहे हैं।'

फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो 'तानाजी' ने 106.96 करोड़ की कमाई कर ली है। बता दें कि ये अजय की 100वीं फिल्म है और फिल्म को मिल रहे इतने पॉजिटिव रिस्पॉन्स से वह बहुत खुश हैं और उन्होंने इसके लिए सबको धन्यवाद किया है।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
ऐप पर पढ़ें