Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Kader Khan Passes Away Top Ten Famous Dialogues Of Kadar Khan

अलविदा कादर खान: 'कत्ल करना है तो एक तिरछी नजर काफी है', पढ़ें ऐसे ही 10 डायलॉग्स

कादर खान (Kader Khan) भले ही अब हमारे बीच न हो लेकिन उनकी फिल्में और बेहतरीन डायलॉग्स हमेशा याद किए जाएंगे। कादर खान के कुछ ऐसे ही डायलॉग्स के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं। अलविदा कादर खान:...

लाइव हिंदुस्तान नई दिल्लीTue, 1 Jan 2019 06:21 PM
हमें फॉलो करें

कादर खान (Kader Khan) भले ही अब हमारे बीच न हो लेकिन उनकी फिल्में और बेहतरीन डायलॉग्स हमेशा याद किए जाएंगे। कादर खान के कुछ ऐसे ही डायलॉग्स के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं।

अलविदा कादर खान: अमिताभ बच्चन ने ऐसे दी आखिरी विदाई, लिखी ये इमोशनल बात

1. "औरों के लिए गुनाह सही, हम पिएं तो शबाब बनती हैं... अरे सौ गमों को निचोड़ने के बाद, एक कतरा शराब बनती है"
(नसीब)

2. 'दुख जब हमारी कहानी सुनता है तो खुद दुख को दुख हो जाता है'
(बाप नंबरी बेटा दस नंबरी)

3. 'हमें तो लगता है भगवान ने खाली पैदा कर दिया है, तकदीर लिखना ही भूल गया'
(बाप नंबरी बेटा दस नंबरी)

4. 'दौलत क्या है, वो तो आती-जाती रहती है, मगर बेटी तो घर की इज्जत होती है और इज्जत एक बार चली जाए तो वो लौट कर वापस नहीं आया करती'
(दूल्हे राजा)

5. 'तुम्हारी ये बात सुनकर मेरा दिल हैदराबाद की तरह आबाद हो गया'
(हिम्मतवाला)

6. 'जो हमारी बात नहीं मानता, हम उसे सींग मारकर सिंगापुर बना देते हैं'
(हिम्मतवाला)

7. 'ये कोट और पेंट क्या पहन लिया, अपने आपको राजकोट समझ बैठे.. हमसे उलझोगे तो हम तुम्हे पठानकोट बना देंगे याद रखना'
(हिम्मतवाला)

8. 'हम नहीं तीर और तलवार से मरने वाले, कत्ल करना है तो एक तिरछी नजर काफी है'
(हम)

9. 'तुम्हारी उम्र मेरे तजुर्बे से बहुत कम है, तुमने उतनी दीवालियां नहीं देखी हैं जितनी मैंने तुम जैसे बिकने वालों की बर्बादियां देखी हैं'
(जैसी करनी वैसी भरनी)

10. 'सुख तो बेवफा तवायफ की तरह है... जो आज इसके पास तो कल उसके पास'
(जैसी करनी वैसी भरनी)

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
ऐप पर पढ़ें