‘बजरंगी भाईजान' के सीक्वल में डायरेक्टर कबीर खान को नहीं है दिलचस्पी? फिल्म को लेकर बोले- सलमान को लगता है...
बॉलीवुड स्टार सलमान खान (Salman Khan) ने हाल ही में ‘बजरंगी भाईजान 2’ (Bajrangi Bhaijaan-2) घोषणा कर अपने फैंस शानदार तोहफा दिया था। उन्होंने अपने बयान में कहा था कि वह जल्द अपने सुपरहिट...
बॉलीवुड स्टार सलमान खान (Salman Khan) ने हाल ही में ‘बजरंगी भाईजान 2’ (Bajrangi Bhaijaan-2) घोषणा कर अपने फैंस शानदार तोहफा दिया था। उन्होंने अपने बयान में कहा था कि वह जल्द अपने सुपरहिट फिल्म 'बजरंगी भाईजान' का सीक्वल लेकर आएंगे। बता दें इस सीक्वल की स्क्रिप्ट एसएस राजामौली (SS Rajamouli) के पिता केवी विजयेंद्रा प्रसाद ने लिख चुके हैं। सलमान के घोषणा के साथ इस फिल्म के दीवाले फिल्म के डिटेल्स के बारें में जानने के बेताब हो उठे थे। इसी बीच फिल्म के सीक्वल को लेकर डायरेक्टर कबीर खान (Kabir Khan) का भी रिऐक्शन सामने आया है। डायरेक्टर ने अपने बयान में कहा है उन्हें फिल्म के सीक्वल में ज्यादा दिलचस्पी नहीं हैं, लेकिन अगर सलमान खान लगता है दोनों काम कर सकते हैं तो वह जरूर करना चाहेंगे ।
सलमान खान की हिट फिल्म रही है 'बजरंगी भाईजान'
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 'बजरंगी भाईजान' सलमान के करियर की हिट फिल्मों में शामिल है। साल 2015 में रिलीज हुई यह फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 300 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की थी। ये बॉलीवुड के शीर्ष 5 ग्रॉसर में से एक है। फिल्म का निर्देशन कबीर खान ने किया था। सलमान के साथ फिल्म में करीना कपूर और नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने मुख्य भूमिका में थे। इसके अलावा मूवी में चाइल्ड आर्टिस्ट हर्षाली अपनी मासूमियत और एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब हुई थी।
सीक्वल के लिए बहुत उत्सुक नहीं हूं
इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए, डायरेक्टर कबीर खान ने कहा कि बजरंगी भाईजान 2 एक ऐसी चीज है जिस पर सलमान विजयेंद्र प्रसाद के साथ काम कर रहे हैं हालांकि मेरे पास इसको लेकर कोई खास डिटेल्स नहीं है। हां! अगर कुछ रोमांचक है, तो हम उस पर काम कर सकते हैं। ईमानदारी से कहूं तो आप जानते हैं, मैं सीक्वल के लिए बहुत उत्सुक नहीं हूं। हालांकि, अगर यह एक अच्छी कहानी है और सलमान को लगता है कि हम दोनों इसके बारे में समान रूप से एक्साइडेट हो सकते हैं, तो मैं उनके साथ फिर से काम करना पसंद करूंगा।
इससे पहले इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट में ये कहा गया था कबीर खान ने ये कहा था कि फिल्म के सीक्वल को लेकर न तो अभी स्क्रिप्ट तैयार है और न ही अभी तक पूरी तरह कोई आइडिया तैयार हुआ है। यानि कि डायरेक्टर के हिसाब से सीक्वल की स्क्रिप्ट ही तैयार नहीं है, जिसपर काम किया जा सके।