Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Kabir bedi talked about Parveen babi and Protima in memoir Stories I Must Tell penned in the lockdown

कबीर बेदी की 'स्टोरीज आई मस्ट टेल' चर्चा में, परवीन और प्रोतिमा का किया जिक्र, कहा- मुझे विलेन बना दिया

बॉलीवुड अभिनेता कबीर बेदी की गिनती अपने वक्त के बेहतरीन अभिनेताओं में होती है। कबीर बेदी सिर्फ अपनी प्रोफेशनल लाइफ ही नहीं बल्कि पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रहे हैं। हाल ही में कबीर ने...

कबीर बेदी की 'स्टोरीज आई मस्ट टेल' चर्चा में, परवीन और प्रोतिमा का किया जिक्र, कहा- मुझे विलेन बना दिया
Avinash Singh Pal हिन्दुस्तान, मुंबईSun, 11 April 2021 06:18 PM
हमें फॉलो करें

बॉलीवुड अभिनेता कबीर बेदी की गिनती अपने वक्त के बेहतरीन अभिनेताओं में होती है। कबीर बेदी सिर्फ अपनी प्रोफेशनल लाइफ ही नहीं बल्कि पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रहे हैं। हाल ही में कबीर ने सलमान खान की मौजूदगी में अपनी बायोग्राफी 'स्टोरीज आई मस्ट टेल: द इमोशनल लाइफ ऑफ द एक्टर' (Stories I Must Tell) जारी की। इस बायोग्राफी में कबीर बेदी ने अपने पर्सनल लाइफ के बारे में भी काफी कुछ लिखा है।

ओपन मैरिज में होना खुशकिस्मती थी
'स्टोरीज आई मस्ट टेल' में प्रोतिमा के साथ अपनी ओपन मैरिज के बारे में कबीर बेदी ने लिखा, ''हमारी ओपन मैरिज शुरू में अच्छा आइडिया लगा, मगर मुझे इससे बहुत बेचैनी होने लगी थी क्योंकि हमारी नजदीकियां बिल्कुल खत्म हो गई थीं। जिस प्यार-दुलार की मुझे जरूरत थी वह बिल्कुल नहीं था और मैं खुद को अकेला महसूस करता था। इस खालीपन को धीरे धीरे वक्त के साथ परवीन बाबी ने भर दिया।'

परवीन खुलेआम डैनी के साथ रहती थीं
अपनी बायोग्राफी में कबीर बेदी ने परवीन के साथ ही साथ डैनी के बारे में भी लिखा। कबीर ने लिखा, 'उस वक्त तक मैं परवीन को केवल डैनी की गर्लफ्रेंड के तौर पर जानता था। डैनी एक बेहद गुड लुकिंग अभिनेता है, जो मुझसे 2 साल छोटा और परवीन से एक साल बड़ा था। कुछ ही समय में डैनी बॉलीवुड के सफल विलेन्स में से एक बन गए और कई फिल्मफेयर अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेट हुए। वहीं दूसरी ओर परवीन भी सफल हो रही थीं और दोनों 4 साल साथ रहे। परवीन खुलेआम डैनी के साथ रहती थीं।'

मुझे परवीन से प्यार हो गया
कबीर बेदी ने परवीन के बारे में आगे लिखा, 'भले ही लोग जीन्स पहनने वाली और सिगरेट पीने वाली परवीन बाबी को बहुत मॉडर्न समझते रहे हों, मगर परवीन इसके बिल्कुल उल्टीं बहुत कंजर्वेटिव थीं। जब जुहू का गैंग ओशो की शरण में जाकर 'फ्री सेक्स' किए जाने की बात करता था तो परवीन इसके उलट सेक्स में वफादारी चाहती थीं। यही तो था जो मुझे उस वक्त चाहिए था, जिसके कारण मुझे परवीन से प्यार हो गया।'

आसान नहीं था प्रोतिमा के साथ रिश्ता खत्म करना
कबीर बेदी ने प्रोतिमा के साथ अपने रिश्ते पर लिखा, 'जब घर पर प्रोतिमा पहुंची तो मैंने उन्हें बताया कि मैं रात में परवीन के पास जा रहा हूं। मेरी बात सुनकर प्रोतिमा ने कहा कि वह अभी आई हैं तो कम से कम उस रात मैं उनके साथ रुकूं। मगर मैंने मना कर दिया और कहा कि आज रात ही नहीं बल्कि हर रात परवीन के साथ ही रहना चाहता हूं। इसके बाद प्रोतिमा खामोश होकर रोने लगीं और मुझसे वहां से जाने को कहा। इस तरह हमारी ओपन मैरिज खत्म हो गई।'


परवीन को कब पड़ा था पहला पैनिक अटैक
कबीर ने अपनी किताब में महेश भट्ट के साथ हुई उनकी बातचीत का भी जिक्र किया। कबीर बेदी ने लिखा, 'मुझे महेश भट्ट ने बताया कि बचपन में जब परवीन अहमदाबाद के सेंट जेवियर कॉलेज में पढ़ती थीं तब हिंदू-मुसलिम दंगों के दौरान उनकी मैट्रन ने मुस्लिम बच्चियों को अपनी वैन में गद्दों के नीचे छिपा लिया था, परवीन भी उनमें से एक थीं। तब परवीन टीन-एजर थीं और तभी उन्हें पहली बार पैनिक अटैक पड़ा था।'

 


मुझे मीडिया ने विलेन बना दिया
कबीर बेदी के बारे में मीडिया में काफी कुछ कहा गया। कबीर बेदी ने इसके बारे में लिखा, 'पहली बार स्टारडस्ट मैगजीन में परवीन बाबी के मानसिक रोग के बारे में लिखा गया। इसमें परवीन बाबी की बीमारी के लिए मुझे जिम्मेदार कहा गया कि मैंने उन्हें छोड़ दिया। जबकि सच्चाई यह है कि परवीन ने ही मुझे छोड़ दिया था और जब मैं उनकी मदद करना चाहता था तो उन्होंने इससे भी साफ तौर पर इनकार कर दिया था।'

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
ऐप पर पढ़ें