अमिताभ बच्चन को वल्गर लगे थे जुम्मा-चुम्मा गाने के हुक स्टेप्स, जानें जया क्या बोली थीं
जुम्मा चुम्मा गाना बचते ही हर किसी को इसके हुक स्टेप्स याद आ जाते हैं। जब कोरियोग्राफर ने ये स्टेप्स दिए तो अमिताभ बच्चन को ये वल्गर लगे थे। उनका कहना था कि ऐसे करना गंदा लगेगा। जानें जया क्या बोली थी

अमिताभ बच्चन की फिल्म हम का गाना जुम्मा-चुम्मा आज भी लोगों के पसंदीदा गानों में से है। इसका हुक स्टेप लोग अब भी कॉपी करते हैं। गाने को चिन्नी प्रकाश ने कोरियोग्राफ किया था। अब उन्होंने बताया है कि गाने के स्टेप्स पहले अमिताभ बच्चन को वल्गर लगे थे। वह नहीं चाहते थे कि गाने में ये स्टेप्स डाले जाएं। वहीं जया बच्चन को भरोसा था कि लंबे वक्त तक ये स्टेप्स याद रखे जाएंगे। जया को गाने की कोरियोग्राफी काफी पसंद आई थी।
गाने को मिले थे अवॉर्ड्स
जुम्मा-चुम्मा गाने के लिए चिन्नी प्रकाश को उस साल का बेस्ट कोरियोग्राफर फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था। फिल्म हम में अमिताभ बच्चन के साथ गोविंदा, रजनीकांत, शिल्पा शिरोडकर, डैनी, अनुपम खेर और कादर खान जैसी कास्ट थी। मूवी 1991 में रिलीज हुई थी। गाने को सुदेश भोसले ने गाया था। उन्हें भी बेस्ट सिंगर का अवॉर्ड मिला था।
बिग बी को स्टेप्स लगे गंदे
चिन्नी प्रकाश ने वीकेंड विद रमेश शो में बताया, गाने के लिए गोविंदा उन्हें लेकर आए थे। चिन्नी बताते हैं कि वह अमिताभ बच्चन की वैनिटी वैन में गए। वहां उन्हें जुम्मा-चुम्मा गाने के स्टेप्स दिखाए। अमिताभ बच्चन को ये स्टेप्स वल्गर लगे लेकिन फिर भी तय हुआ कि ट्राई करते हैं। बिग बी हुक स्टेप्स देखकर बोले, ये वल्गर हैं। आप क्या कर रहे हैं। ये गंदे लग रहे हैं। चिन्नी ने कहा कि फिर कुछ और देखते हैं। पर अमिताभ बच्चन बोले कि हम ट्राई करके देखते हैं अगर बुरे लगे तो बाद में हटा देंगे।
जया बोलीं- याद रखेंगे लोग
चिन्नी ने बताया, एडिटिंग के बाद जबग हमने गाना देखा, जया बच्चन भी वहां मौजूद थीं। वह स्टेप्स देखकर काफी खुश हुईं। उन्होंने बोला, यह बेस्ट स्टेप है, लोग इसे नहीं भूलेंगे। जयाजी को लगा कि यह हुक स्टेप हिट हो जाएगा। आने वाले वक्त में इसे हर कोई याद करेगा। उन्होंने अमिताभ बच्चन से कहा कि यह स्टेप गाने में बना रहने दें।
