'प्रियंका चोपड़ा को नहीं पसंद आई थी स्क्रिप्ट', तो इसलिए कैंसिल हुई आलिया-कटीरना की 'जी ले जरा'
Jee Le Zara: फरहान अख्तर ने फिल्म के पोस्टपोन होने की वजह बताते हुए कहा था कि अब मैंने यह मानना शुरू कर दिया है कि उस फिल्म की अपनी तकदीर है। हम बननी होगी तब बनेगी, देखते हैं क्या होता है।

प्रिंयका चोपड़ा, आलिया भट्ट और कटरीना कैफ स्टारर फिल्म 'जी ले जरा' साल 2021 में अनाउंस की गई थी। तभी यह फैंस की विशलिस्ट में शुमार हो गई और बड़ी बेसब्री से करोड़ों लोग इस फिल्म का इंतजार कर रहे थे। हालांकि अनाउंसमेंट के बाद से लेकर अभी तक फरहान अख्तर की इस फिल्म के बारे में कोई मेजर अपडेट नहीं आया। इसकी शूटिंग और रिलीज डेट टाली जाती रही और बताया यह गया कि कास्ट में किए गए बदलाव के चलते फिल्म पोस्टपोन हो रही है।
फरहान अख्तर ने इंटरव्यू में बताई थी यह वजह
कयासों के दौर को विराम देते हुए फरहान अख्तर ने बताया कि शूटिंग में लगातार देरी की वजह स्टार्स की डेट्स नहीं मिल पाना है। एक इंटरव्यू में फरहान अख्तर ने कहा, "डेट्स को लेकर दिक्कतें आ रही हैं। कलाकारों की हड़ताल ने प्रियंका चोपड़ा को डेट्स के मामले में उलझन में डाल दिया है, कि क्या किया जा सकता है और क्या नहीं।" आगे फरहान ने जो कहा उससे फैंस को थोड़ी निराशा हुई।
प्रियंका चोपड़ा की वजह से पोस्टपोन हुई फिल्म
एक्टर-डायरेक्टर ने कहा, "अब मैंने यह मानना शुरू कर दिया है कि उस फिल्म की अपनी तकदीर है। हम बननी होगी तब बनेगी, देखते हैं क्या होता है।" हालांकि सूत्रों की मानें तो मामला कुछ और ही है। HT ने अपनी एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया, "सच यह है कि प्रियंका चोपड़ा को स्क्रिप्ट पसंद नहीं आई और इस फिल्म को करने से इनकार कर दिया। वह अपनी बहन परिणीति चोपड़ा की शादी में आने वाली थीं और उसी दौरान उन्हें कॉन्ट्रैक्ट साइन करना था।"
सूत्रों के हवाले से सामने आई शॉकिंग जानकारी
रिपोर्ट के मुताबिक, "लेकिन आपस में रचनात्मक विरोधाभास के चलते चीजें मुकम्मल नहीं हो सकीं। जब कोई फिल्म अपने शुरुआती प्लान के हिसाब से नहीं बन पाती है तो डायरेक्टर्स और रचनाकारों को यह तय करने में वक्त लगता है कोई नया तरीका सोचने और यह तय करने में कि उन्हें कहानी को आगे ले जाना भी है या नहीं। यही वजह है कि इस कहानी को लगातार टाला जाता रहा है। इस फिल्म को ग्राउंड पर आने में अभी और 2 साल लग सकते हैं।"
