फोटो गैलरी

Hindi News Entertainment NewsJaya Bachchan Kajol Video From Durga Puja pandal Goes Viral

'ये हमेशा ऐसा मुंह क्यों बनाती हैं...'दुर्गा पूजा पंडाल में काजोल के संग जया बच्चन का फेस एक्सप्रेशन देख लागों ने फिर किया ट्रोल

दुर्गा पूजा पंडाल से जया बच्चन का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में जया, काजोल के साथ नजर आ रही हैं। इस दौरान जया का फेस एक्सप्रेशन देखकर लोगाें ने उन्हें फिर से ट्रोल किया है।

 'ये हमेशा ऐसा मुंह क्यों बनाती हैं...'दुर्गा पूजा पंडाल में काजोल के संग जया बच्चन का फेस एक्सप्रेशन देख लागों ने फिर किया ट्रोल
Priti Kushwahaलाइव हिंदुस्तान,नई दिल्लीSun, 22 Oct 2023 07:37 PM
ऐप पर पढ़ें

नवरात्रि अब अपने अंतिम पड़ाव पर है। वहीं, दूसरी तरफ दुर्गा पूजा की धूम मची हुई है। आम हो या खास हर कोई इस त्यौहार को धूमधाम से मना रहा है। बॉलीवुड में भी दुर्गा पूजा को जश्न देखने को मिल रहा है। हर साल की तरह इस साल भी बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी और काजोल के परिवार की तरफ से दुर्गा पूजा पंडाल सजाया गया है। जहां बॉलीवुड की तमाम नामी हस्तियों ने शिरकत की। दुर्गा पूजा में बीते दिन इशिता दत्ता अपने पति वत्सल सेठ के साथ पहुंची थीं। इसके अलावा कियारा आडवाणी, हेमा मालिनी, ईशा देओल, मधु चोपड़ा, राखी सावंत नजर आए थे। वहीं, आज पूजा में शामिल होने के लिए जया बच्चन भी पहुंची हैं। उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसे देखने के बाद वह फिर से ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं।  

दुर्गा पूजा में काजोल के साथ नजर आई जया फिर हुईं ट्रोल
दुर्गा पूजा पंडाल से जया बच्चन का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में जया, काजोल के साथ नजर आ रही हैं। दोनों एक-दूसरे से मिलकर पहले तो खुश होती हैं, फिर किसी बात पर जया काजोल से बात करते हुए अजीब सा मुंह बनाती हैं। इसके बाद फिर वह नॉर्मल हो जाती हैं और काजोल की फैमिली के साथ फोटो क्लिक कराती हैं। इस दौरान स्टेज पर काजोल के साथ उनकी मां तनुजा के साथ परिवार के कई सदस्य थे। 
 
 

जया के वीडियो पर लोगों ने किए ऐसे कमेंट्स
जया बच्चन के इस वीडियो पर कमेंट कर यूजर्स ने उन्हें फिर से ट्रोल किया। एक ने कमेंट कर लिखा, 'ये हमेशा ऐसे मुंह क्यों बनाती हैं।' एक दूसरा लिखता है, 'इनको दिक्कत क्या है आखिर।' वहीं, कई ने जया के हंसने  पर कमेंट किया। एक यूजर ने लिखा, 'ये हंसती भी हैं।'  एक ने कहा, 'हे भगवान, ये हंस रही हैं। मुझे तो भरोसा ही नहीं हो रहा।' काजोल और जय को साथ में देखकर लोगों को कभी खुशी कभी गम की याद आ गई। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर अब तक काफी बार देखा जा चुका है।
 

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े