फोटो गैलरी

Hindi News Entertainment Newsjaya bachchan joins via video call in kbc 1000th episode shweta navya pull amitabh bachchans leg Entertainment News India

KBC 13 में अमिताभ बच्चन की शिकायत करती दिखीं जया, बोलीं- झूठ बोलते बिल्कुल अच्छे नहीं लगते

कौन बनेगा करोड़पति 13 के 1000वें एपीसोड में इस बार जया बच्चन भी नजर आएंगी। चैनल ने प्रोमो जारी कर दिया है जिसमें वह शिकायतें करती दिख रही हैं। अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता और नव्या नवेली नंदा भी उनका...

KBC 13 में अमिताभ बच्चन की शिकायत करती दिखीं जया, बोलीं- झूठ बोलते बिल्कुल अच्छे नहीं लगते
Kajal Sharmaटीम, लाइव हिंदुस्तान,मुंबईTue, 30 Nov 2021 08:00 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

कौन बनेगा करोड़पति 13 के 1000वें एपीसोड में इस बार जया बच्चन भी नजर आएंगी। चैनल ने प्रोमो जारी कर दिया है जिसमें वह शिकायतें करती दिख रही हैं। अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता और नव्या नवेली नंदा भी उनका साथ देती नजर आएंगी। तीनों मिलकर बिग बी की जमकर खिंचाई करेंगे। वहीं अमिताभ बच्चन पर बैठी अपनी बेटी और नातिन के सामने कठिन सवाल दागते भी नजर आएंगे। लोगों को इस मजेदार एपीसोड का बेसब्री से इंतजार है। 


वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से शामिल हुईं जया


केबीसी के 1000 एपीसोड पूरे होने पर अमिताभ बच्चन की लाडली बेटी श्वेता और नातिन नव्या नवेली नंदा उनकी मेहमान बनेंगी। चैनल की तरफ से इस एपीसोड के कुछ और प्रोमोज जारी किए गए हैं जो लोगों की उत्सुकता बढ़ा रहे हैं। अब इस प्रोमो में मिसेज बच्चन यानी जया भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये अमिताभ बच्चन की खिंचाई करेंगी। 


नव्या ने पूछा, आप झूठ बोलते हैं?


वीडियो में जया शिकायत करती दिखती हैं, आप इनको फोन करिये, कभी फोन उठाते नहीं। इस पर अमिताभ बच्चन का जवाब आता है, इंटरनेट गड़बड़ है तो हम क्या करें? तभी श्वेता बच्चन मां जया बच्चन के तरफ हो जाती हैं और कहती हैं, सोशल मीडिया पर फोटो लगाएंगे, ट्वीट करेंगे। तभी नव्या बीच में बोल पड़ती हैं, जब हम पार्लर से आते हैं, नानी आपको बोलते हैं कि कितनी अच्छी लग रही हैं। झूठ बोल रहे हैं हमें या एक्चुअली अच्छे लग रहे हैं। 

 

 

 


जया बोलीं, झूठ बोलते नहीं अच्छे  लगते


अमिताभ बच्चन इसका जवाब देने की जगह बोलते हैं, जया कितनी अच्छी लग रही हैं आप। जया उनकी बातों में नहीं आतीं और बोलती हैं, झूठ बोलते हुए बिल्कुल अच्छे नहीं लगते। इसके बाद अमिताभ बच्चन कहते हैं, अरे यार और श्वेता, नव्या और जया तीनों हंसने लगते हैं। अमिताभ बच्चन ने कौन बनेगा करोड़पति के पहले सीजन को छोड़कर सारे सीजन होस्ट किए हैं। पहले सीजन के होस्ट शाहरुख खान थे।