Jawan Vs Pathaan: क्या खुद को मात दे पाएंगे शाहरुख खान? पठान से इतना पीछे है जवान, जानें कलेक्शन
शाहरुख खान की जवान को रिलीज हुए 8 ही दिन हुए हैं, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर मोटी कमाई कर ली है। क्या जवान, पठान के रिकॉर्ड्स तोड़ पाई है? इस रिपोर्ट में जानें दोनों फिल्मों के कलेक्शन के बारे में...

अभिनेता शाहरुख खान ने साल 2023 में वो किया है, जो शायद ही किसी ने सोचा था। पहले जहां फिल्म पठान के साथ दमदार कमबैक करते हुए बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड्स बनाए तो जवान के साथ धीरे धीरे अपने ही रिकॉर्ड्स तोड़ने लगे। पठान और जवान, दोनों ही फिल्मों में शाहरुख खान ने कड़क एक्शन किया है और उनके स्वैग पर फैन्स ने खूब प्यार लुटाया है। जवान को रिलीज हुए 8 ही दिन हुए हैं, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर मोटी कमाई कर ली है। क्या जवान, पठान के रिकॉर्ड्स तोड़ पाई है? जानें घरेलू और वर्ल्डवाइड कलेक्शन...
कितना हुआ जवान का कलेक्शन
शाहरुख खान की फिल्म जवान ने 7 दिनों में 368.28 करोड़ रुपये की कमाई की है। वहीं 8वें दिन फिल्म की कलेक्शन अभी तक का सबसे कम हो सकता है। सैकनिल्क की एक रिपोर्ट के मुताबिक 8वें दिन फिल्म की कमाई करीब 19.50 करोड़ रुपये हो सकती है। ये कलेक्शन सभी भाषाओं का मिलाकर है, जो कुल 386.28 करोड़ रुपये होता है। हालांकि ये अर्ली अस्टीमेट है और ऑफिशियल फिगर्स थोड़ा बहुत ऊपर नीचे हो सकते हैं। बात फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की करें तो 7 दिनों में ये कमाई 660.03 करोड़ की हो गई है। वहीं 8वें दिन फिल्म 700 करोड़ में एंट्री कर सकती है।
कितना है पठान का कलेक्शन
25 जनवरी को रिलीज हुई पठान ने पहले ही दिन 57 करोड़ का कलेक्शन किया था और ओपनिंग वीकेंड में ये कमाई 280.75 करोड़ रुपये हो गई थी। बता दें कि sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक पठान ने वर्ल्डवाइड 1052 करोड़ का कलेक्शन किया था। वहीं घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कुल कमाई 543.05 करोड़ रुपये हुई थी। पठान अभी तक घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सबसे अधिक कमाई वाली फिल्म है, वहीं दूसरे नंबर पर 515.03 करोड़ रुपये के साथ गदर 2 का कब्जा है।
