आठ दिन पहले आई 'जवान' ने 35 दिन पहले रिलीज हुई 'गदर 2' को पछाड़ा, बॉक्स ऑफिस पर कमाए इतने करोड़
Jawan vs Gadar 2: शाहरुख खान का क्रेज फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है। इसका अंदाजा आप 'जवान' के कलेक्शन से लगा सकते हैं। अभी फिल्म को रिलीज हुए आठ दिन ही हुए हैं और इसने 'गदर 2' का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' धड़ल्ले से नोट छापते जा रही है। फिल्म ने महज आठ दिनों में ही बॉक्स ऑफिस पर 700 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली है। इतना ही नहीं, आठ दिन पहले रिलीज हुई 'जवान' ने पिछले 35 दिनों से सिनेमाघरों में दर्शकों का मनोरंजन करने वाली 'गदर 2' का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। जी हां, एटली के निर्देशन में बनी 'जवान' ने बॉक्स ऑफिस पर 'गदर 2' को मात दे दी है। पढ़िए हमारी रिपोर्ट।
आठवें दिन इतना हुआ 'जवान' का कलेक्शन
शाहरुख खान और नयनतारा की फिल्म 'जवान' को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुए एक हफ्ता पूरा हो गया है। फिल्म ने सातवें दिन 23.2 करोड़ रुपये की कमाई की थी। वहीं आठवें दिन के शुरुआती आंकड़ो के हिसाब से फिल्म ने गुरुवार के दिन 19.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। यदि इसको फाइनल आंकड़ा माना जाए तो फिल्म की कुल कमाई 387.78 करोड़ रुपये तक जा पहुंचेगी। वहीं फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो 'जवान' ने आठ दिनों में तकरीबन 700 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर डाला है।
'गदर 2' ने कमाए इतने करोड़
सनी देओल और अमीषा पटेल की 'गदर 2' बॉक्स ऑफिस पर अब भी कमाई कर रही है। फिल्म को रिलीज हुए 35 दिन हो गए हैं। गुरुवार के दिन फिल्म ने 50 लाख रुपये का कलेक्शन किया है। इन शुरुआती आंकड़ो के हिसाब से फिल्म की कुल कमाई 517.08 करोड़ रुपये तक जा पहुंची है। फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस से 677 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। यानी 'पठान' (वर्ल्डवाइड - 700 करोड़ रुपये [शुरुआती]) से 'गदर 2' (वर्ल्डवाइड - 677 करोड़ रुपये [शुरुआती]) मात खा गई है।
