सबसे तेज ₹1000 करोड़ कमाने वाली 5 फिल्में कौन? चौथे नंबर पर है शाहरुख खान की 'जवान'!
Top 1000 Crore Club Movies: शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' की कमाई चाहे कितनी ही जोरदार क्यों ना रही हो, लेकिन सच तो यह है कि ग्लोबल कलेक्शन के मामले में यह कमाल करने वाली चौथी फिल्म है।

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' बॉक्स ऑफिस पर लगातार पांव जमाए हुए है। फिल्म 18वें दिन तक सिर्फ भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 560 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर चुकी है। जहां तक वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात है तो एक फिल्म 1000 करोड़ क्लब में कदम रख चुकी है। सिर्फ गिनी चुनी भारतीय फिल्मों ने आज तक यह करिश्मा करके दिखाया है। इस लिस्ट में चलिए जानते हैं किन फिल्मों के नाम शुमार हैं।
1000 करोड़ क्लब में इन फिल्मों ने बनाई जगह
शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' की कमाई चाहे कितनी ही जोरदार क्यों ना रही हो, लेकिन सच तो यह है कि ग्लोबल कलेक्शन के मामले में यह कमाल करने वाली चौथी फिल्म है। भारतीय फिल्मों में सबसे पहले एसएस राजामौली की फिल्म 'बाहुबली-2' ने 1000 करोड़ का आंकड़ा छुआ था। इसे 1000 करोड़ कमाने में सिर्फ 10 दिन लगे। प्रभास स्टारर इस फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था और इसने भारत के अलावा विदेशों में भी अच्छा बिजनेस किया था।
टॉप 4 में राजामौली की दो फिल्मों के नाम
एक हजार करोड़ क्लब में कदम रखने वाली फिल्मों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर भी एसएस राजामौली की ही फिल्म है। हम बात कर रहे हैं राम चरण और जूनियर एनटीआर स्टारर फिल्म RRR की, इस फिल्म ने भी कमाई के मामले में नया कीर्तिमान बनाया और सिर्फ 16 दिनों में 1000 करोड़ क्लब में अपनी जगह बना ली थी। लिस्ट में तीसरे नंबर पर है सुपरस्टार यश की फिल्म KGF-2, फिल्म ने सिर्फ 16 दिनों में 1000 करोड़ कमा लिए थे।
शाहरुख और राजामौली में कांटे की टक्कर
लिस्ट में चौथे नंबर पर शाहरुख खान की फिल्म जवान है, इस फिल्म ने 18 दिनों में यह करिश्मा किया है। बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ कमाने वाली फिल्मों की लिस्ट में जहां 2 फिल्में राजामौली की हैं, वहीं 2 फिल्में सुपरस्टार शाहरुख खान की हैं, 'जवान' के अलावा शाहरुख खान की 'पठान' ने भी 1000 करोड़ का बिजनेस किया था। मालूम हो कि जवान ने जहां सिर्फ 18 दिनों में हजार करोड़ कमाए, वहीं पठान को यही आंकड़ा छूने में 27 दिनों का वक्त लग गया था।
