फोटो गैलरी

Hindi News Entertainment NewsJawan Ott Release Reports Claim Shah Rukh Khan Nayanthara Movie Will Be On Digital Platform Know When And Where To Watch

Jawan OTT Release: थिएटर के बाद अब इतने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी जवान, जानिए कब और कहां आएगी मूवी?

जवान को फैंस और क्रिटिक्स के बेहतरीन रिव्यू मिल रहे हैं। फिल्म ने रिलीज के पहले ही 35 करोड़ रुपये की बमफाड़ एडवांस बुकिंग की है। अब ये फिल्म थिएटर के बाद इतने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है।

Jawan OTT Release: थिएटर के बाद अब इतने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी जवान, जानिए कब और कहां आएगी मूवी?
Priti Kushwahaलाइव हिंदुस्तान,नई दिल्लीThu, 07 Sep 2023 08:07 PM
ऐप पर पढ़ें

Jawan OTT Release: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की एक्शन ड्रामा मूवी जवान आज देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। जवान रिलीज के लंबे इंतजार के बाद आज शाहरुख के पर्दे पर देखकर फैंस की खुशी से झूम उठे। फिल्म को फैंस और क्रिटिक्स के बेहतरीन रिव्यू मिल रहे हैं। फिल्म ने रिलीज के पहले ही 35 करोड़ रुपये की बमफाड़ एडवांस बुकिंग की है। इसी से अंदाजा लगाया जा रहा है कि शाहरुख की जवान ओपनिंग डे पर कई बड़ी फिल्मों को टक्कर देगी। लेकिन इसी बीच अब फैंस के लिए एक और गुड न्यूज है। शाहरुख की फिल्म थिएटर के बाद ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है। आइए जानते हैं कि जवान किस ओटीटी प्लेटफॉर्म कब और कहां रिलीज होगी ...

किन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी 'जवान'
शाहरुख खान की जवान इस साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है। इस फिल्म ने रिलीज के साथ ही कई रिकॉर्ड बना लिए हैं। एटली के निर्देशन में बनी जवान को लेकर अब फैंस ये जानने के लिए बेताब हैं कि इसे किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा। बॉलीवुड लाइफ में छपी रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म को एक नहीं, बल्कि कई अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा। बता दें कि शाहरुख के प्रोडक्शन रेड चिलीज के स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स से अच्छे रिलेशन है, ऐसे में रिपोर्ट्स की माने तो ये फिल्म अमेजन प्राइम, नेटफ्लिक्स, डिज्नी प्लस हॉटस्टार, जी5, वूट और सोनी लिव जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जा सकती है। 

ओटीटी पर कब आएगी शाह रुख की फिल्म 
रिपोर्ट में ये बताया कि गया है कि शाहरुख और नयनतारा की जवान कब तक ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आ सकती है। बता दें कि किंग खान की आखिरी फिल्म पठान थिएटर में आने के 56 दिन बाद ओटीटी पर रिलीज की गई थी। ऐसे में अब अंदाजा लगाया जा रहा है कि जवान दिवाली 2023 के आसपास ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो सकती है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें