Jawan Movie OTT Release Fans Excited for Delete Scenes of Vikram Rathore - Entertainment News India Jawan OTT: डिलीट सीन्स के साथ रिलीज होगी 'जवान', फैंस OTT पर यह क्लिप देखने को बेताब, Entertainment Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Jawan Movie OTT Release Fans Excited for Delete Scenes of Vikram Rathore - Entertainment News India

Jawan OTT: डिलीट सीन्स के साथ रिलीज होगी 'जवान', फैंस OTT पर यह क्लिप देखने को बेताब

शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' थिएटर्स में बेहिसाब लोगों ने देखी और इस फिल्म ने 1100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की। लेकिन जो इसे सिनेमाघरों में नहीं देख सके वो अब डिलीट सीन्स के साथ इसे OTT पर देख पाएंगे।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 1 Nov 2023 08:20 PM
share Share
Follow Us on
Jawan OTT: डिलीट सीन्स के साथ रिलीज होगी 'जवान', फैंस OTT पर यह क्लिप देखने को बेताब

सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' ने बॉक्स ऑफिस पर 1117 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था। 'पठान' के बाद यह किंग खान की बैक टू बैक दूसरी ब्लॉकबस्टर हिट थी। फिल्म को दर्शकों खूब एन्जॉय किया लेकिन जो इसे सिनेमाघरों में नहीं देख पाए वो इसके OTT पर आने का इंतजार कर रहे हैं। फिल्म के 2 नवंबर को OTT प्लेटफॉर्म NETFLIX पर रिलीज होने की बात कही जा रही है और इसमें किंग खान के चाहने वालों के लिए एक सरप्राइज भी है।

कल OTT पर आ सकती है 'जवान'
सिनेमा जगत से जुड़ी खबरें सोशल मीडिया पर शेयर करने वाले हैंडल सिनेहब ने अपने एक ट्वीट में बताया है कि शाहरुख खान के जन्मदिन (2 नवंबर) के दिन 'जवान' OTT पर रिलीज की जाएगी लेकिन इसमें फैंस के लिए एक बड़ा सरप्राइज भी होगा।

पहले भी किया गया है ऐसा प्रयोग
उम्मीद है कि फिल्म में विक्रम राठौड़ के कुछ डिलीट सीन भी शामिल किए जाएंगे। बता दें कि मेकर्स इससे पहले 'ब्रह्मास्त्र' जैसी बड़ी फिल्मों को OTT पर लाते वक्त इस तरह का प्रयोग करके देख चुके हैं ताकि इस फिल्म को देख चुके लोग भी फिर से इसे OTT पर देख लें।

यह कहानी सुनना चाहते हैं दर्शक
एक यूजर ने ट्वीट पर लिखा, "जाहिर तौर पर ऐसा होगा। प्रियमणि ने कहा भी था कि एटली सर ने उन्हें बताया था कि किसान, डॉक्टर और प्रियमणि की कहानी कुछ सेकेंड में दिखाई गई थी। संभव है कि OTT पर इसे पूरा दिखाया जाए।"

फैंस को डिलीट सीन्स का इंतजार
एक फैन ने लिखा, "मैं प्रियमणि की कहानी का इंतजार कर रहा हूं।" एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, "हां, बिलकुल OMG 2 की तरह, जैसे उसमें डायरेक्टर्स कट रिलीज किए गए थे।" बता दें कि 2 नवंबर को शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' का टीजर भी रिलीज किया जा सकता है। हालांकि अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।