फोटो गैलरी

Hindi News Entertainment NewsJawan Kangana Ranaut Review Actress has Written Emotional Note For Shahrukh Khan spoke about his struggles

Kangana Ranaut on Jawan: कंगना रनौत ने देखी 'जवान'! शाहरुख खान के ऊपर लिख डाला लंबा-चौड़ा नोट

Kangana Ranaut on Jawan & Shahrukh Khan: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने शाहरुख खान की 'जवान' देखी है या नहीं ये नहीं पता लेकिन, उन्होंने पोस्ट शेयर कर शाहरुख खान पर लंबा-चौड़ा नोट जरूर लिखा है।

Kangana Ranaut on Jawan: कंगना रनौत ने देखी 'जवान'! शाहरुख खान के ऊपर लिख डाला लंबा-चौड़ा नोट
Vartika Tolaniलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीThu, 07 Sep 2023 07:53 PM
ऐप पर पढ़ें

'जवान' ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा डाला है। सामने आ रहे शुरुआती आंकड़ों की मानें तो फिल्म ने अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग ली है। फैंस शाहरुख खान की इस जीत का जश्न मना रहे हैं। इसी बीच, कंगना रनौत ने बॉलीवुड के बेताज बादशाह शाहरुख खान पर लंबा-चौड़ा नोट लिख डाला है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर 'जवान' को पोस्टर शेयर करते हुए शाहरुख खान के बारे में बहुत कुछ लिखा है। आइए जानते हैं।

कंगना का शाहरुख खान के लिए मैसेज
कंगना ने लिखा, "नब्बे के दशक में लवर बॉय के नाम से प्रसिद्ध हुए, फिर लम्बे समय तक स्ट्रगल किया, चालीस के दशक के अंत से लेकर पचास के दशक के मध्य तक अपनी ऑडियंस के साथ एक बार फिर कनेक्शन बिठाने की कोशिश की और अब 60 की उम्र में इंडिया के मास सुपर हीरो के रूप में उभरे हैं। ये तो असल जिंदगी में भी महानायक से कम नहीं हैं। मुझे वो समय याद है जब लोगों ने उन्हें नजरअंदाज कर दिया था और उनकी पसंद का मजाक उड़ाया था। शाहरुख खान का संघर्ष उन सभी कलाकारों के लिए एक मास्टर क्लास है, जो लंबे करियर का आनंद ले रहे हैं। उन्हें फिर से दर्शकों के साथ अपना कनेक्शन बिठाना होगा। शाहरुख खान सिनेमा के भगवान हैं जिनकी भारत को जरूरत है। सिर्फ हग या डिंपल के लिए ही नहीं, बल्कि दुनिया को बचाने के लिए। आपकी दृढ़ता, कड़ी मेहनत और विनम्रता को नमन है किंग खान।"

जवान के बारे में क्या लिखा?
कंगना ने अपने पोस्ट में ये तो स्पष्ट नहीं किया है कि उन्होंने शाहरुख खान की 'जवान' देखी है या नहीं। लेकिन, उन्होंने पोस्ट के अंत में 'जवान' की पूरी टीम को बधाई जरूर दी है। उन्होंने लिखा, 'हैशटैग जवान...पूरी टीम को बधाई।' यहां देखिए कंगना का पोस्ट

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें