Box office: 27वें दिन भी करोड़ों में हुई जवान की कमाई, जानें 54वें दिन कितना रहा गदर 2 का कलेक्शन
Jawan Day 27 And Gadar 2 Day 54 Box office: इस रिपोर्ट में आपको बताते हैं कि शाहरुख खान की फिल्म जवान ने 27वें दिन कितना कमाया, जबकि 54वें दिन सनी देओल की फिल्म गदर 2 का कलेक्शन कितना रहा।

11 अगस्त को सिनेमाघरों में सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म गदर 2 रिलीज हुई थी, जबकि 7 सितंबर को शाहरुख खान, नयनतारा और विजय सेतुपति की जवान ने दस्तक दी। दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई की और रिकॉर्ड्स बनाए। इस रिपोर्ट में आपको बताते हैं कि जवान ने 27वें दिन और गदर 2 ने 54वें दिन कितनी कमाई की।
कितना हुआ जवान का कलेक्शन...
जवान का बॉक्स ऑफिस पर जलवा जारी है। फिल्म ने 26 दिनों में कुल 611.67 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। वहीं 27वें दिन भी फिल्म की कमाई करोड़ों में हुई है। सैकनिल्क की एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने 27वें दिन करीब 2.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। ऐसे में फिल्म की कुल कमाई करीब 614.17 करोड़ रुपये हो गई है। बता दें कि फिल्म ने पहले हफ्ते में ही 389.88 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया था।
कहां तक पहुंची गदर 2 की कमाई
साल 2023 की धमाकेदार फिल्मों की कमाई में गदर 2 का भी नाम शामिल है। एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने 54वें दिन 20 लाख की कमाई की है। फिल्म का कुल कलेक्शन करीब 527.10 करोड़ हो गया है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने पहले हफ्ते में 284.63 करोड़ रुपये, दूसरे हफ्ते 134.47 करोड़ रुपये , तीसरे हफ्ते 63.35 करोड़ रुपये, चौथे हफ्ते 27.55 करोड़ रुपये, 5वें हफ्ते 7.28 करोड़ रुपये, 6वें हफ्ते 4.72 करोड़ रुपये और 7वें हफ्ते 2.8 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।
