Jawan Day 20: सब रिकॉर्ड्स तोड़ 600 करोड़ के इतना करीब है जवान, जानें 20वें दिन का कलेक्शन
Jawan Box Office: शाहरुख खान, विजय सेतुपति और नयनतारा स्टारर जवान ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर सभी रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं। फिल्म 600 करोड़ की ओर तेजी से बढ़ रही है। जानें 20वें दिन की कमाई...

जवान फिल्म को एक ओर जहां अधिकतर क्रिटिक्स ने पसंद किया तो दूसरी ओर फिल्म को तगड़ी माउथ पब्लिसिटी का भी फायदा मिला, जिसका नतीजा बॉक्स ऑफिस पर देखने को मिला। जवान एक मसाला फिल्म है, जिसमें शाहरुख खान के डबल रोल का तड़का है। वहीं विजय सेतुपति और नयनतारा ने इसमें 'सोने पे सुहागा' का काम किया। जवान ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सभी रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं और अब भी सिनेमाघरों में टिकी है। उम्मीद है कि फिल्म जल्द ही 600 करोड़ का आंकड़ा छू लेगी।
कितनी हुई जवान की 20वें दिन कमाई
शाहरुख खान की जवान, घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सबसे अधिक कमाई वाली फिल्म बन गई है। फिल्म ने 19 दिनों में कुल 566.18 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। वहीं तीसरे मंगलवार को भी फिल्म की कमाई ठीक रही। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक जवान ने 20वें दिन 5.10 करोड़ रुपये (सभी भाषाओं) की कमाई की है। इस कलेक्शन के साथ फिल्म की कुल कमाई 571.28 करोड़ रुपये हो गई है। उम्मीद है कि इस वीकेंड में फिल्म 600 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी।
सबसे अधिक कमाई वाली फिल्में
जवान: 571.28 करोड़ रुपये (कमाई जारी है)
पठान: 543.05 करोड़ रुपये
गदर 2: 524.10 करोड़ रुपये (कमाई जारी है)
बाहुबली 2: 510.99 करोड़ रुपये
केजीएफ 2: 434.70 करोड़ रुपये
(डाटा सोर्स: बॉलीवुड हंगामा)
2023 में शाहरुख का धमाका
गौरतलब है कि शाहरुख खान के लिए साल 2023 काफी खास रहा है। वो इकलौते एक्टर बन गए हैं, जिनकी फिल्मों ने एक साल में एक हजार करोड़ से अधिक का घरेलू कलेक्शन किया है। पठान और जवान दोनों ही फिल्मों को दर्शकों ने काफी पसंद किया है। वहीं अब हर किसी को डंकी का इंतजार है। डंकी में शाहरुख के साथ तापसी पन्नू नजर आएंगी।
