फोटो गैलरी

Hindi News Entertainment NewsJawan Day 14 Box office Collection Shah Rukh Khan Movie Behind Sunny Deol Gadar 2 and SRK Pathaan

Jawan Box Office: सबसे अधिक कमाई वाली तीसरी फिल्म बनी जवान, गदर 2-पठान से है इतना दूर

शाहरुख खान की फिल्म जवान कमाई के मामले में तेजी से आगे बढ़ रही है। महज 13 दिनों में घरेलू कलेक्शन में सबसे अधिक कमाई वाली तीसरी फिल्म बन गई है। जानें 14वें दिन का कलेक्शन और पठान-गदर 2 से दूरी।

Jawan Box Office: सबसे अधिक कमाई वाली तीसरी फिल्म बनी जवान, गदर 2-पठान से है इतना दूर
Avinash Singh Palलाइव हिन्दुस्तान,मुंबईThu, 21 Sep 2023 05:43 AM
ऐप पर पढ़ें

शाहरुख खान, नयनतारा और विजय सेतुपति की फिल्म जवान ने कमाई के मामले में इतिहास रचने का काम किया है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी तेजी से काम किया है और ताबड़तोड़ कमाई की है। फिल्म न सिर्फ 500 करोड़ क्लब में शुमार हो चुकी है, बल्कि बाहुबली 2 और केजीएफ चैप्टर 2 जैसी फिल्मों को भी मात दे चुकी है। जानें 14वें दिन की कमाई....

कितना हुआ जवान का कलेक्शन
शाहरुख खान की जवान ने महज 13 दिनों की कमाई से ही बाहुबली 2 के लाइफटाइम कलेक्शन को मात दे दी है। जवान की 13वें दिन की कमाई 511.04 करोड़ रुपये रही, जो बाहुबली 2 के कुल कलेक्शन 510.99 करोड़ से ज्यादा है।  वहीं अब सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 14वें दिन, यानी 20 सितंबर को फिल्म ने 10 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। हालांकि ये अर्ली मीडिया रिपोर्ट है। ऐसे में फिल्म का कुल कलेक्शन करीब 522 करोड़ रुपये हो गया है।

सबसे अधिक कमाई वाली तीसरी फिल्म
महज 13 दिनों के अंदर ही जवान घरेलू कलेक्शन में सबसे अधिक कमाई वाली तीसरी फिल्म बन गई है। अब लिस्ट में जवान के आगे गदर 2 और पठान हैं। उम्मीद की जा रही है कि जवान इन दो फिल्मों के भी कलेक्शन को मात दे देगी।
पठान: 543.05 करोड़ रुपये
गदर 2: 520 करोड़ रुपये (कमाई जारी है)
जवान: 511.04 करोड़ रुपये (कमाई जारी है)
बाहुबली 2: 510.99 करोड़ रुपये
केजीएफ 2:  434.70 करोड़ रुपये
(डाटा सोर्स: बॉलीवुड हंगामा)

2023 में शाहरुख का धमाका
गौरतलब है कि शाहरुख खान के लिए साल 2023 काफी खास रहा है। वो इकलौते एक्टर बन गए हैं, जिनकी फिल्मों ने एक साल में एक हजार करोड़ से अधिक का घरेलू कलेक्शन किया है। पठान और जवान दोनों ही फिल्मों को दर्शकों ने काफी पसंद किया है। वहीं अब हर किसी को डंकी का इंतजार है। डंकी में शाहरुख के साथ तापसी पन्नू नजर आएंगी।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े