फोटो गैलरी

Hindi News Entertainment NewsJawan Day 1 Box Office Advance Booking Report Shah Rukh Khan Movie First Day Prediction Entertainment News India

Advance Booking: धड़ाधड़ बिक रही हैं 'जवान' की टिकटें, अब इतने करोड़ की ओपनिंग मिलना तो तय

Jawan Day 1 Box Office Prediction: हिंदी वर्जन को IMAX थिएटर में देखने वाले दर्शक अभी तक 11 हजार से ज्यादा टिकटें बुक कर चुके हैं। इस तरह अभी तक 'जवान' की कुल 4 लाख 26 हजार टिकटें बिक चुकी हैं।

Advance Booking: धड़ाधड़ बिक रही हैं 'जवान' की टिकटें, अब इतने करोड़ की ओपनिंग मिलना तो तय
Puneet Parasharलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीSun, 03 Sep 2023 08:39 AM
ऐप पर पढ़ें

सुपरस्टार शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म 'जवान' 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म की एडवांस बुकिंग पिछले दिनों खोल दी गई है और फैंस धड़ल्ले से टिकटें बुक कर रहे हैं। रिलीज में अब सिर्फ 3 दिन बाकी हैं और बज इतना जोरदार है कि शाहरुख खान की फिल्म ऑलरेडी कई रिकॉर्ड तोड़ चुकी है। तो चलिए जानते हैं कि किंग खान की फिल्म रिलीज से पहले बॉक्स ऑफिस के जरिए कितना कमा चुकी है।

धड़ाधड़ बिक रही हैं 'जवान' की टिकटें
फिल्म क्योंकि हिंदी, तमिल और तेलुगू में भी रिलीज हो रही है, तो ऐसे में एक रिपोर्ट के मुताबिक हिंदी वर्जन के 4 लाख से ज्यादा टिकट अभी तक बिक चुके हैं। तमिल वर्जन के 8 हजार से ज्यादा टिकट अभी तक बिक चुके हैं और तेलुगू वर्जन के 5 हजार टिकटों की बिक्री अभी तक हो चुकी है। हिंदी वर्जन को IMAX थिएटर में देखने वाले दर्शक अभी तक 11 हजार से ज्यादा टिकटें बुक कर चुके हैं। इस तरह अभी तक 'जवान' की कुल 4 लाख 26 हजार टिकटें बिक चुकी हैं।

अब तक कितनी कमाई कर चुकी है जवान?
गौर करने की बात यह है कि यह आंकड़ा तब है कि जब फिल्म की रिलीज में अभी पूरे तीन दिन बाकी हैं। यानि जैसे-जैसे फिल्म की रिलीज डेट करीब आएगी, यह आंकड़ा और भी बेहतर होता चला जाएगा। Sacnilk की एक रिपोर्ट के मुताबिक 3 सितंबर तक सिर्फ भारतीय सिनेमाघरों में एडवांस बुकिंग के जरिए शाहरुख खान की फिल्म 13 करोड़ 17 लाख रुपये से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। यानि आज के आंकड़ों के मुताबिक फिल्म फर्स्ट डे पर इतनी कमाई तो पक्का करेगी।

शाहरुख तोड़ेंगे अपना ही बनाया रिकॉर्ड?
बता दें कि एडवांस बुकिंग के मामले में शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' का रिकॉर्ड तोड़ चुकी है। क्योंकि शाहरुख खान की पिछली फिल्म 'पठान' साउथ की 'बाहुबली' और 'KGF' जैसी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ने में कामयाब रही थी, ऐसे में किंग खान की इस फिल्म की तुलना अब सीधे तौर पर 'पठान' के साथ की जा रही है। क्या शाहरुख खान अपना ही बनाया रिकॉर्ड तोड़ पाएंगे? देखना दिलचस्प होगा।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े