Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़jawan critics review taran adarsh gives 4 and half star tp shahrukh khan vijay sethupati nayantara movie

Jawan को क्रिटिक्स ने बताया मेगा ब्लॉकबस्टर, शाहरुख की फिल्म में गिनाईं ये सारी खूबियां

Jawan Critics Rating: जवान शाहरुख खान के फैन्स को पसंद आई। अब क्रिटिक्स ने भी दिल खोलकर तारीफ की है। यहां जानें शाहरुख खान, नयनतारा की इस फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट्स ने क्या खूबियां गिनवाईं।

Kajal Sharma लाइव हिंदुस्तान, मुंबईThu, 7 Sep 2023 12:01 PM
share Share

जवान की धमाकेदार ओपनिंग के बाद अब इसके क्रिटिक रिव्यूज आ गए हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो फर्स्ट हाफ सुपर था तो सेकंड हाफ सुपर से ऊपर। ज्यादातर लोगों ने फिल्म को पठान से बेहतर बताया है। ट्रेड एक्सपर्ट्स दावा कर रहे हैं कि बॉक्स ऑफिस पर जवान जलाजला लेकर आने वाली है। तरण आदर्श, मनोबाला विजयबालन और सुमित कडेल जैसे क्रिटिक्स की रेटिंग भी सामने आ चुकी है। यहां जानें शाहरुख खान और नयनतारा की इस फिल्म की सबने क्या खूबियां गिनाईं।

तरण आदर्श ने बताया मसाला एंटरटेनर
मूवी क्रिटिक तरण आदर्श ने ट्वीट (X) जवान को मेगा ब्लॉकबस्टर बताया है और साढ़े चार रेटिंग दी है। तरण ने लिखा है, हार्डकोर मसाला एंटरटेनर है जो कि शाहरुख खान की फिल्मोग्राफी में उल्लेखनीय होगी। एटली ने शाहरुख खान को जनता के कैरेक्टर के रूप में दिखाया है और वह हैं भी। पठान से आगे बढ़िए जवान दिलों और बॉक्स ऑफिस दोनों को जीतने आ रही है।

जवान की खूबियां
तरण आगे लिखते हैं, जवान में उम्दा रेजरशार्प स्क्रीनप्ले है, कुछ घटनाएं हैं जो ध्यान खींचेंगी, शानदार एक्शन सीन्स, आकर्षक फ्रेम्स, मजेदार साउंडट्रैक साथ ही फिल्म की रफ्तार और एनर्जी गिरती नहीं है। हालांकि यह विजय सेतुपति और शाहरुख दो योद्धाओं का क्लैश, जवान का यही ड्राइविंग फोर्स है। तरण ने विजय सेतुपति, नयनतारा, दीपिका पादुकोण, संजय दत्त की एक्टिंग की तारीफ की है। उन्होंने लिखा है, जैसा कि कहा जा रहा ता कि जवान शाहरुख की फिल्म है, इसमें कोई शक नहीं कि 2023 शाहरुख खान का साल है, चलिए अब बॉक्स ऑफिस पर दहाड़ सुनते हैं।

विजय सेतुपति दमदार
फिल्म इंडस्ट्री ट्रैकर मनोबाला विजयबाल ने जवान को साढ़े तीन स्टार्स दिए हैं। मूवी को तूफान बताया है। उन्होंने शाहरुख के परफॉर्मेंस, एटली की कहानी, प्लॉट और कहानी कहने के तरीके की तारीफ की है। साथ ही विलन के रूप में विजय सेतुपति को भी दमदार बताया है। उन्होंने नयनतारा और दीपिका पादुकोण की तारीफ भी की है। 

यहां पढ़ें जवान का रिव्यू

शाहरुख ने सातों लुक्स में जीता दिल
फिल्म ट्रेड ऐनालिस्ट सुमित कडेल ने जवान को साढ़े चार स्टार दिए हैं। मूवी को जाइगैंटिग (बड़ी) ब्लॉकबस्टर बताया है। उन्होंने लिखा है कि एटली ने मास को अपील करने वाली जबरदस्त फिल्म लिखी है जो कि इमोशनल और इंस्पायरिंग है। फिल्म में शाहरुख के 7 लुक हैं वो सबमें दिल जीतते हैं। वह न्याय के लिए लड़ने वाले मसीहा बने हैं। सुमित ने जवान को शाहरुख की जनता को खुश करने वाली अब तक की सबसे बड़ी फिल्म बताया है। 
जवान देखनेवालों ने दी रिपोर्ट, क्या वाकई पठान की बाप निकली जवान

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें