Jawan Box Office: गुरुवार को शाहरुख खान की जवान कर सकती है सबसे कम कमाई! जानें 8वें दिन का कलेक्शन
बॉक्स ऑफिस पर भी एटली की फिल्म जवान जमकर बैटिंग कर रही है। कमाई के मामले में इस फिल्म ने महज कुछ ही दिनों कई फिल्मों को पछाड़ दिया है। जानें 8वें दिन शाहरुख की फिल्म ने कितना कमाया।

Jawan Box Office Day 8: शाहरुख खान और नयनतारा स्टारर फिल्म जवान का नशा दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है। बॉक्स ऑफिस पर भी एटली की फिल्म जमकर बैटिंग कर रही है। कमाई के मामले में इस फिल्म ने महज कुछ ही दिनों कई फिल्मों को पछाड़ दिया है। ऐसे में हो भी क्यों ना जवान के डायलॉग्स और एक्शन सीक्वेंस है देख लोग थिएटर में जमकर तालियां बजा रहे हैं। ये फिल्म घरेलू ही नहीं बल्कि वर्ल्डवाइड में भी अच्छी कमाई कर रही है, लेकिन आठवें दिन इसकी रफ्तार थोड़ी धीमी नजर आ रही है। आइए जानते हैं गुरुवार को फिल्म कितना कमाया...
8वें दिन बॉक्स ऑफिस पर रफ्तार हुई धीमी
शाहरुख खान की फिल्म ने 7वें दिन सभी भाषाओं में 23 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। ऐसे अब तक मूवी के सात दिनों में 368.38 करोड़ का कलेक्शन किया। वहीं, अब सबकी नजर इसके आठवें दिन के कलेक्शन पर है। Sacnilk की अर्ली एस्टीमेट रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने 8वें दिन 19 करोड़ का कलेक्शन करेगी। इस आंकड़े के अनुसार जवान की कुल कमाई करीब 387.78 करोड़ रुपये हो जाएगी।
दिन के अनुसार जवान की कमाई
पहला दिन: 75 करोड़ रुपये
दूसरा दिन: 53.23 करोड़ रुपये
तीसरा दिन: 77.83 करोड़ रुपये
चौथा दिन: 80.10 करोड़ रुपये
पांचवा दिन: 32.92 करोड़ रुपये
छठा दिन: 26 करोड़ रुपये
सातवां दिन: 23.3 करोड़ रुपये
आठवां दिन:19.50 करोड़ रुपये (अर्ली एस्टीमेट)
फिल्म की स्टारकास्ट
फिल्म 'जवान' का निर्देशन एटली ने किया है। इस फिल्म के साथ एटली ने अपना बॉलीवुड डेब्यू भी किया है। मूवी में अलावा विजय सेतुपति, नयनतारा लीड रोल में हैं। इसके अलावा सपोर्टिंग रोल में रिद्धि डोगरा, सुनील ग्रोवर, प्रियामणि, सान्या मल्होत्रा, संजीता भट्टाचार्य, गिरिजा ओक और योगी बाबू सहित कई स्टार्स हैं।वहीं, इसमें दीपिका पादुकोण, संजय दत्त और एजाज खान ने कैमियो रोल प्ले किया है।
