Day 19: जवान की रफ्तार हुई धीमी, 19वें दिन का कलेक्शन सुनकर खिसक जाएगी पैरों तले जमीन, नहीं थी ऐसी उम्मीद
Jawan Box Office Day 19: जवान के 19वें दिन की कमाई सुनकर आपको तगड़ा झटका लगाने वाला है। मूवी सोमवार को अब तक की सबसे कम कमाई कर सकती है। चलिए जानते हैं जवान सोमवार को कितनी कमाई कर सकती है...

Jawan Box Office Day 19: शाहरुख खान की फिल्म जवान ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था। फिल्म ने हर दिन एक नया रिकॉर्ड बनाया। एटली की इस फिल्म ने कमाई के मामले में इतिहास रच दिया है। जवान घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। फिल्म ने ओपनिंग डे के कुछ ही दिनों बात अपनी लागत निकालकर प्रॉफिट करना शुरू कर दिया था। लेकिन अब इसकी रफ्तार धीमी होती नजर आ रही है। जवान के 19वें दिन की कमाई सुनकर आपको तगड़ा झटका लगाने वाला है। मूवी सोमवार को अब तक की सबसे कम कमाई कर सकती है।आइए जानते हैं जवान सोमवार को कितनी कमाई कर सकती है...
19 वें दिन बॉक्स ऑफिस पर जवान का रहा बुरा हाल
शाहरुख खान की फिल्म जवान घरेलू ही नहीं बल्कि वर्ल्डवाइड में भी अच्छी कमाई कर रही है। इसने हिंदी के अलावा अन्य भाषाओं में भी खूब नोट छापे हैं। शाहरुख और नयनतारा की जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया। फिल्म की कहानी और एक्शन सीन्स के साथ ही इसके जबरदस्त डायलॉक्स भी लोगों के जुबान पर चढ़ा हुआ है। जवान ने ओपनिंग डे पर 75 करोड़ की कमाई की थी। इसके बाद जवान ने पहले हफ्ते 389.88 करोड़ का कलेक्शन किया था। जहां रविवार को मूवी ने 14.74 करोड़ रुपये की कमाई की है। वहीं, सोमवार को ये अब तक की सबसे कम कमाई वाला दिन बन सकता है। Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार 19वें दिन 5.50 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है। अगर ये आंकड़ा सही रहा तो फिल्म की कुल कमाई 566.07 करोड़ रुपये हो जाएगी। अगर यही रफ्तार रही तो फिल्म को 600 करोड़ तक पहुंचने में काफी वक्त लग सकता है।
जवान के साथ एटली ने किया बॉलीवुड डेब्यू
निर्देशक एटली की फिल्म जवान में शाहरुख खान और नयनतारा के लावा सपोर्टिंग रोल में रिद्धि डोगरा, सुनील ग्रोवर, प्रियामणि, सान्या मल्होत्रा, संजीता भट्टाचार्य, गिरिजा ओक और योगी बाबू सहित कई स्टार्स हैं।वहीं, इसमें दीपिका पादुकोण, संजय दत्त और एजाज खान ने कैमियो रोल प्ले किया है इस फिल्म के साथ एटली ने अपना बॉलीवुड डेब्यू भी किया है। बता दें कि जवान के बाद अब शाहरुख अपनी आने वाली फिल्म डंकी को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। पठान और जवान के बाद शाहरुख की ये इस साल की तीसरी बड़ी फिल्म होगी। डंकी क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। डंकी में फैंस को शाहरुख के साथ तापसी पन्नू की जोड़ी देखने को मिलने वाली है।
