Jawan Day 15: बॉक्स ऑफिस पर जवान की रफ्तार हुई धीमीं, गुरुवार का कलेक्शन जानकर पैरों तले खिसक जाएगी जमीन!
Jawan Box Office Collection Day 15: शाहरुख खान की फिल्म जवान 7 सितंबर, 2023 को रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने कमाई के मामले में कई फिल्मों को पछाड़ दिया है, लेकिन गुरुवार को जवान सबसे कम कमाई कर सकती है।

Jawan Box Office Collection Day 15: बॉलीवुड किंग शाहरुख खान की फिल्म जवान 7 सितंबर, 2023 को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में एक अलग ही इतिहास रच दिया है। डायरेक्टर एटली के निर्देशन में बनी जवान का बजट भले ही तीन सौ करोड़ था, लेकिन इसका ग्राफ लगातार ऊपर जा गया। फिल्म को वीकेंड का भी भरपूर फायदा मिला है। शाहरुख की फिल्म ने ओपनिंग डे पर जिस तरह से धुंआधार कमाई की थी उसे देखकर साफ हो गया था कि ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर गदर काटेगी। इसने महज 5 दिनों में ही अपनी लागत निकालकर प्रॉफिट कमाना शुरू कर दिया था। वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले तो जवान ने यह आंकड़ा 3 दिनों में ही छू लिया था, लेकिन फिल्म तीसरे गुरुवार को सबसे कम कमाई कर सकती है। आइए जानते हैं जवान 15वें दिन कितना कमा सकती है...
15वें दिन हुई सबसे कम कमाई
अगर जवान के ग्राफ को देखें तो ये कई बार ऊपर-नीचे होता नजर आया है। किसी दिन मूवी बंपर फाड़ कमाई करती है तो किसी दिन उम्मीद से बेहद कम। कुछ ऐसा ही दूसरे गुरुवार को भी देखने को मिला। फिल्म 15वें दिन सबसे कम कमाई कर सकती है। फिल्म ने पहले गुरुवार यानी ओपनिंग डे पर जहां 75 करोड़ का कलेक्शन कर कई मूवीज को टक्कर दी थी। वहीं, दूसरे गुरुवार को 21.6 करोड़ की कमाई की थी। ऐसे में अब तीसरे गुरुवार का कलेक्शन जानकर आप निराश हो सकते हैं। Sacnilk की अर्ली रिपोर्ट के अनुसार जवान 15वें दिन सभी भाषाओं में 9 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है। अगर ये आंकड़े सही रहे तो फिल्म की कुल कमाई 527.38 करोड़ रुपये हो जाएगी।
दिन के अनुसार जवान की कमाई
पहला दिन: 75 करोड़ रुपये,
दूसरा दिन: 53.23 करोड़ रुपये
तीसरा दिन: 77.83 करोड़ रुपये
चौथा दिन: 80.10 करोड़ रुपये
पांचवा दिन: 32.92 करोड़ रुपये
छठा दिन: 26 करोड़ रुपये
सातवां दिन: 23.3 करोड़ रुपये
आठवां दिन: 21.6 करोड़ रुपये
पहले सप्ताह: 389.88 करोड़ रुपये
नौवें दिन: 19 करोड़ रुपये
दसवें दिन: 31.8 करोड़ रुपये
ग्यारहवें दिन: 36.85 करोड़ रुपये
बारहवें दिन: 16.25 करोड़ रुपये
तेरहवें दिन: 14.4 करोड़ रुपये
चौदहवें दिन: 10.1 करोड़ रुपये
पंद्रहवें दिन: 9 करोड़ रुपये (अर्ली रिपोर्ट)
कुल कमाई: 527.38 करोड़ रुपये (अर्ली रिपोर्ट)
