Jawan Day 11: रविवार को जवान की दहाड़ से हिला बॉक्स ऑफिस, 500 करोड़ से बस इतने कदम दूर
Jawan Day 11: फिल्म 'जवान' का निर्देशन एटली ने किया है। इस फिल्म के साथ एटली ने अपना बॉलीवुड डेब्यू भी किया है। मूवी में विजय सेतुपति, नयनतारा लीड रोल में हैं। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है।

Jawan Box Office Day 11: डायरेक्टर एटली की फिल्म जवान हर दिन एक नया इतिहास रच रही है। बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान की इस फिल्म की दहाड़ से कई फिल्मों के रिकॉर्ड हिल गए हैं। फिल्म में नयनतारा और शाहरुख के रोमांस के साथ किंग खान के एक्शन ने लोगों को सीटियां बजाने पर मजबूर कर दिया। ये फिल्म घरेलू ही नहीं बल्कि वर्ल्डवाइड में भी अच्छी कमाई कर रही है। जवान को वीकेंड का काफी अच्छा फायदा पहुंचा है। वहीं, रविवार को फिल्म की कमाई में जबरदस्त उछाल देखने को मिल सकता है। आइए जानते हैं जवान ने 11वें दिन कितना कमा सकती है...
500 करोड़ से बस इतने कदम दूर है जवान
शाहरुख खान की फिल्म जवान हिंदी ही नहीं, बल्कि सभी भाषाओं में जबरदस्त कमाई कर रही है। फिल्म ने पहले हफ्ते 389.88 करोड़ का कलेक्शन किया है। Sacnilk की अर्ली रिपोर्ट के अनुसार जवान ने 11वें दिन फिल्म ने सभी भाषाओं में 35 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है। अगर ये आंकड़े सही रहे तो फिल्म की कुल कमाई 475.78 करोड़ रुपये हो जाएगी। जल्द ही ये फिल्म 500 करोड़ तक पहुंच जाएगी।
दिन के अनुसार जवान की कमाई
पहला दिन: 75 करोड़ रुपये
दूसरा दिन: 53.23 करोड़ रुपये
तीसरा दिन: 77.83 करोड़ रुपये
चौथा दिन: 80.10 करोड़ रुपये
पांचवा दिन: 32.92 करोड़ रुपये
छठा दिन: 26 करोड़ रुपये
सातवां दिन: 23.3 करोड़ रुपये
आठवां दिन: 21.6 करोड़ रुपये
पहले सप्ताह: 389.88 करोड़ रुपये
नौवें दिन: 19 करोड़ रुपये
दसवें दिन: 31.8 करोड़ रुपये
ग्यारहवें दिन: 35 करोड़ रुपये (अर्ली रिपोर्ट)
कुल कमाई: 475.78 करोड़ रुपये (अर्ली रिपोर्ट)
फिल्म की स्टारकास्ट
फिल्म 'जवान' का निर्देशन एटली ने किया है। इस फिल्म के साथ एटली ने अपना बॉलीवुड डेब्यू भी किया है। मूवी में शाहरुख खान और नयनतारा के अलावा विजय सेतुपति, नयनतारा लीड रोल में हैं। इसके अलावा सपोर्टिंग रोल में रिद्धि डोगरा, सुनील ग्रोवर, प्रियामणि, सान्या मल्होत्रा, संजीता भट्टाचार्य, गिरिजा ओक और योगी बाबू सहित कई स्टार्स हैं।वहीं, इसमें दीपिका पादुकोण, संजय दत्त और एजाज खान ने कैमियो रोल प्ले किया है।
