Jawan Day 25: इस वीकेंड हुई ₹22 करोड़ से ज्यादा की कमाई, बॉक्स ऑफिस पर 'जवान' का जलवा कायम
Jawan Day 25 Box Office: शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' 389 करोड़ 88 लाख रुपये से ज्यादा की कमाई कर चुकी थी। दूसरे हफ्ते में 'जवान' ने 136 करोड़ रुपये का बिजनेस किया और अभी भी किंग खान का जलवा कायम है।

सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' अभी भी बॉक्स ऑफिस पर लगातार टिकी हुई है। तकरीबन 300 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने अभी तक 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा का वर्ल्डवाइड कलेक्शन कर लिया है। घरेलू बॉक्स ऑफिस की बात करें तो फिल्म 700 करोड़ का आंकड़ा छूने की तरफ बढ़ रही है। किंग खान ने कई साल का ब्रेक लेकर वापसी जरूर की, लेकिन वह लगातार 2 फिल्में दे चुके हैं जिन्होंने ₹1000 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया है।
कितना रहा जवान का Day 25 कलेक्शन?
पिछले 25 दिन से फिल्म लगातार थिएटर्स में कब्जा जमाए हुए हैं और अभी भी इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन काफी अच्छा चल रहा है। इस वीकेंड के आंकड़ों की बात करें तो शुक्रवार को फिल्म ने 5 करोड़ 5 लाख रुपये कमाए थे, शनिवार को इसने 8 करोड़ 5 लाख रुपये का बिजनेस किया और रविवार को 8 करोड़ 80 लाख रुपये का बिजनेस फिल्म कर चुकी है। अभी तक का कुल कलेक्शन 604 करोड़ 25 लाख रुपये से ज्यादा हो चुका है।
दमदार रहा फिल्म का वीकली कलेक्शन
फिल्म के वीकली कलेक्शन भी कम सरप्राइजिंग नहीं रहा है। पहले ही हफ्ते में शाहरुख खान की यह फिल्म 389 करोड़ 88 लाख रुपये से ज्यादा की कमाई कर चुकी थी। दूसरे हफ्ते में 'जवान' ने 136 करोड़ रुपये का बिजनेस किया और तीसरे हफ्ते में यह आंकड़ा घटकर 55 करोड़ 92 लाख रुपये रह गया। चौथे हफ्ते में बिजनेस और कम रह सकता है, लेकिन बड़ी बात यह है कि अभी भी फिल्म के लिए थिएटर्स में फुटफॉल बना हुआ है और मल्टीप्लेक्स जमकर कमाई कर रहे हैं।
अभी से बजने लगा है 'डंकी' का डंका
शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' का निर्देशन साउथ के स्टार डायरेक्टर एटली ने किया है। फिल्म में नयनतारा फीमेल लीड रोल में हैं और विजय सेतुपति ने निगेटिव रोल प्ले किया है। फिल्म में साउथ के कई सितारों को कास्ट किया गया है ताकि यह फिल्म काफी हद तक साउथ वाली फीलिंग दे सके। यही वजह है कि फिल्म को साउथ और नॉर्थ दोनों जगह पर काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। एक तरफ 'जवान' क्लोजिंग की तरफ बढ़ रही है, वहीं दूसरी तरफ 'डंकी' का डंका अभी से बजने लगा है।
