Jawan Box Office: बॉक्स ऑफिस पर कैसे बीते 'जवान' के 20 दिन, अब तक की कुल कमाई उड़ा देगी होश
Jawan Day 20 Collection: शाहरुख खान और विजय सेतुपति की फिल्म 'जवान' की कमाई का ग्राफ भले ही थोड़ा गिरा है, लेकिन 'जवान' अभी भी अच्छी खासी कमाई कर पा रही है। जानिए फिल्म का पिछले 20 दिनों का बिजनेस।

सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' का बॉक्स ऑफिस पर जलवा 20 दिन बाद भी कायम है। ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन चुकी 'जवान' ने हाल ही में वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में 'बाहुबली-2' का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। भारतीय बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने पहले हफ्ते में तकरीबन 390 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था और दूसरे हफ्ते में इसने 136 करोड़ रुपये कमाए। फिल्म तीसरे हफ्ते में अभी तक 40 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर चुकी है।
कैसा रहा 'जवान' का 20 दिनों का बिजनेस
फिल्म ने बीते शनिवार को 12 करोड़ 25 लाख रुपये का बिजनेस भारतीय बॉक्स ऑफिस पर किया है और रविवार को इसने 14 करोड़ 95 लाख रुपये कमाए। सोमवार को फिल्म का बिजनेस महज 5 करोड़ 30 लाख रुपये रहा और एक रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार (Day 20) को फिल्म का बिजनेस 7 करोड़ रुपये के लगभग रह सकता है। बता दें कि फिल्म की कमाई का ग्राफ भले ही थोड़ा गिरा है, लेकिन 'जवान' अभी भी अच्छी खासी कमाई कर पा रही है। जानिए फिल्म का पिछले 20 दिनों का बिजनेस।
Day 1 - ₹ 75 करोड़
Day 2 - ₹ 53.23 करोड़
Day 3 - ₹ 77.83 करोड़
Day 4 - ₹ 80.1 करोड़
Day 5 - ₹ 32.92 करोड़
Day 6 - ₹ 26 करोड़
Day 7 - ₹ 23.2 करोड़
Day 8 - ₹ 21.6 करोड़
Week 1 Collection - ₹ 389.88 करोड़
Day 9 - ₹ 19.1 करोड़
Day 10 - ₹ 31.8 करोड़
Day 11- ₹ 36.85 करोड़
Day 12- ₹ 16.25 करोड़
Day 13 - ₹ 14.4 करोड़
Day 14 - ₹ 9.6 करोड़
Day 15 - ₹ 8.1 करोड़
Week 2 Collection - ₹ 136.1 करोड़
Day 16 - ₹ 7.6 करोड़
Day 17 - ₹ 12.25 करोड़
Day 18 - ₹ 14.95 करोड़
Day 19 - ₹ 5.30 करोड़
Day 20 - ₹ 7 करोड़ (लगभग)
Total - 573 करोड़
'सालार' से होगी 'डंकी' की टक्कर
एक तरफ जहां शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' बॉक्स ऑफिस पर रोज नए रिकॉर्ड बनाती चली जा रही है, वहीं दूसरी तरफ किंग खान की अगली फिल्म को लेकर दर्शकों में अभी से एक्साइटमेंट का लेवल बढ़ने लगा है। दरअसल हाल ही में यह खबर आई है कि 'डंकी' की सीधी टक्कर प्रभास की अपकमिंग फिल्म 'सालार' के साथ होगी। प्रशांत नील के निर्देशन में बनी रही 'सालार' भी मेगा बजट मूवी है और इसका भी फैंस को बड़ी बेसब्री से इंतजार है। देखना होगा कि कौन किस पर भारी पड़ेगा।
