काला पानी पीते हैं शाहरुख खान, 'जवान' की एक्ट्रेस ने SRK से पूछे कई अजीबों-गरीब सवाल
'जवान' एक्ट्रेस संजीता भट्टाचार्य ने बताया कि वह शाहरुख खान से सेट पर कई अजीबों-गरीब सवाल पूछा करती थीं। उन्होंने ये भी बताया कि इन सवालों पर शाहरुख खान का क्या रिएक्शन हुआ करता था।

शाहरुख खान कौन-सा पानी पीते हैं? कौन-सी कॉपी लेते हैं? कौन-सा परफ्यूम यूज करते हैं? शाहरुख खान के फैंस ये सब जानना चाहते हैं। 'जवान' की गर्ल गैंग में शामिल संजीता भट्टाचार्य भी ये सब जानना चाहती थीं। फिर क्या हुआ? उन्होंने 'जवान' के सेट पर शाहरुख खान से ये सारे सवाल करना शुरू कर दिया है। इस बात का खुलासा खुद संजीता भट्टाचार्य ने किया है। उन्होंने बताया कि वे एक बच्चे की तरह सेट पर शाहरुख खान से सवाल पर सवाल करती रहती थीं। इतना ही नहीं, उन्होंने शाहरुख खान के रवैये के बारे में भी बात की।
बताया कौन-सा पानी पीते हैं शाहरुख खान
शाहरुख के साथ हुई बातचीत को याद करते हुए संजीता ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया, "मैं उनसे सेट पर कुछ भी पूछ लिया करती थी। वह कौन-सा पानी पीते हैं? कौन-सा परफ्यूम लगाते हैं? वगैरह-वगैरह और वे मेरे हर सवाल का खुशी-खुशी जवाब दे दिया करते थे। उन्होंने मुझे बताया था कि वह काला पानी पीते हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने मुझे पानी ऑफर भी किया। वह मेरे हर एक सवाल का जवाब देते थे। उन्होंने कभी भी किसी भी सवाल का जवाब देने से मना नहीं किया।"
शाहरुख खान के रवैये पर की बात
संजीता ने शाहरुख खान के रवैये पर भी बात की। उन्होंने कहा, “वह बहुत अच्छे इंसान हैं। वह सेट पर यह सुनिश्चित करते थे कि सबको एक जैसा फील हो। किसी को भी कम या ज्यादा महसूस न हो। उन्हें पता है कि उन्हें करोड़ो लोग पसंद करते हैं। लेकिन, वह फैंस के प्यार को अपने दिमाग पर हावी नहीं होने देते हैं। उनके साथ काम करना मतलब ट्यूशन लेना है। वह आपको विनम्रता सिखाएंगे, लोगों के साथ कैसा व्यवहार करना चाहिए ये सिखाएंगे और बॉलीवुड का किंग बनने के बाद भी डाउन टू अर्थ कैसे रहना है ये सिखाएंगे। मुझे उम्मीद है कि मुझे उनके साथ दोबारा काम करने का मौका मिलेगा।''
