'जवान' के बाद बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ाने आएंगी शाहरुख खान की ये 6 फिल्में, यहां देखिए पूरी लिस्ट
Shahrukh Khan Upcoming Films: 'पठान' और 'जवान' की सक्सेस के बाद अब शाहरुख खान की छह और फिल्में आने वाली हैं। आइए जानते हैं शाहरुख खान की इन आने वाली फिल्मों के नाम से लेकर इनकी रिलीज डेट तक सबकुछ।

शाहरुख खान ने बॉक्स ऑफिस को हिलाकर रख दिया है। पहले 'पठान' से सबके होश उड़ाए। वहीं अब 'जवान' से सबको हैरान कर रहे हैं। बता दें, उनकी दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है। 'पठान' ने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस से 1055 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। वहीं इस वक्त सिनेमाघरों में दर्शकों का मनोरंजन कर रही 'जवान' ने सात दिनों में 660 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। लेकिन, शाहरुख खान का क्रेज यहीं तक नहीं थमा है। अभी उनकी छह फिल्में आना बाकी हैं। जी हां, अभी शाहरुख खान की छह और फिल्में आने वाली हैं। यहां देखिए इन फिल्मों की लिस्ट।
टाइगर 3
सलमान खान ने ‘पठान’ में कैमियो किया था। वहीं अब 'टाइगर 3' में शाहरुख खान कैमियो करने वाले हैं। कहा जा रहा है कि शाहरुख खान और सलमान खान का फाइट सीन ‘टाइगर 3’ के बड़े एक्शन सीन्स में से एक होने वाला है। बता दें, सलमान खान और कटरीना कैफ की ये फिल्म इसी साल दिवाली के मौके पर (10 नवंबर) रिलीज होने वाली है।
डंकी
जहां शाहरुख खान ‘पठान’ और ‘जवान’ में एक्शन करते दिखाई दिए हैं वहीं 'डंकी' में वह बिल्कुल अलग अवतार में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म को राजकुमार हिरानी डायरेक्ट कर रहे हैं जिन्होंने ‘मुन्नाभाई MBBS’ जैसी फिल्में बनाई हैं। यूं तो ये फिल्म दिसम्बर 2023 में रिलीज होने वाली थी। लेकिन, अब कहा जा रहा है कि इस फिल्म को अगले साल रिलीज किया जाएगा। लेकिन, अभी तक आधिकारिक तौर पर इस बात की पुष्टि नहीं हुई है।
सुहाना खान फिल्म
खबर तो ये भी आ रही है कि शाहरुख खान अपनी बेटी सुहाना की पहली फिल्म 'द आर्चीज' में भी नजर आएंगे। दिलचस्प बात तो ये है कि सुहाना कि ये फिल्म 07 दिसम्बर के दिन नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है और इस पर गौरी की कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने पैसा लगाया है। कहा जा रहा है कि 'द आर्चीज' में शाहरुख खान का अच्छा-खासा रोल होने वाला है।
टाइगर वर्सेस पठान
‘पठान’ और 'टाइगर 3' के बाद ‘टाइगर वर्सेस पठान’ आएगी। इस फिल्म में शाहरुख खान और सलमान खान की फाइट दिखाई जाएगी। पहले दोनों लड़ेंगे और फिर अंत में साथ आ जाएंगे। कहा जा रहा है कि साल 2024 के शुरुआती महीनों में इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी।
सीक्वल
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 'पठान' और 'जवान' की सक्सेस के बाद अब इनका सीक्वल आने वाला है। हालांकि, इसे लेकर अभी तक कोई पुख्ता अनाउंसमेंट नहीं हुआ है। लेकिन, अभी तक न किसी ने इन खबरों का खंडन किया है और ना ही कंफर्म किया है।
