शाहरुख खान की 'स्वदेश' एक्ट्रेस गायत्री जोशी का कार एक्सीडेंट, हादसे में स्विस कपल की मौत, लाइव वीडियो वायरल
Gayatri Joshi car accident: फिल्म स्वदेश से शाहरुख खान संग बॉलीवुड डेब्यू करने वालीं एक्ट्रेस गायत्री जोशी और उनके पति विकास ओबेरॉय का कार एक्सीडेंट हो गया है। जिस में एक स्विस कपल की मौत हो गई।

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ फिल्म स्वदेश से बॉलीवुड डेब्यू करने वालीं एक्ट्रेस गायत्री जोशी का कार एक्सीडेंट हो गया है। गायत्री के साथ पति विकास ओबेरॉय भी कार में मौजूद थे, जब ये हादसा हुआ। इटली में हुए इस एक्सीडेंट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस रोड एक्सीडेंट में गायत्री और विकास तो ठीक हैं, लेकिन दूसरी कार में मौजूद एक स्विस कपल की मौत हो गई है।
कैसे हुआ सड़क हादसा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हादसा इटली के सार्डिनिया के एक इलाके में हुआ, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि लेम्बोर्गिनी (जिस में विकास और गायत्री जोशी सवार थे) तेजी से सड़क पर जा रही है और एक कैंपर (मिनी ट्रक) को ओवरटेक करने की कोशिश करती है। इस ही दौरान एक दूसरी सुपरकार फरारी भी ओवरटेकिंग की कोशिश करती है और ऐसे में टक्कर हो जाती है। इस टक्कर से मिनी ट्रक पलट गया और फरारी में आग लग गई, जिससे एक स्विस कपल की मौत हो गई।
स्विस कपल की मौत...
द फ्री प्रेस जर्नल की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस हादसे के बाद गायत्री ने कहा, 'विकास और मैं इटली में हैं, हमारा रोड एक्सीडेंट हुआ (कई कारों की टक्कर).. लेकिन भगवान के आशीर्वाद से हम दोनों ठीक हैं।' वहीं इस हादसे में जिस कपल की मौत हुई है, उनकी पहचान स्विट्जरलैंड निवासी 63 वर्षीय मेलिसा क्रौटली और 67 वर्षीय मार्कस क्रौटली के रूप में हुई है।
एक फिल्म के बाद ही बनाई दूरी
याद दिला दें कि गायत्री जोशी ने फिल्म स्वदेश से बॉलीवुड डेब्यू किया था, जिस में शाहरुख खान लीड रोल में थे। फिल्म 2004 में रिलीज हुई थी, जिसे क्रिटिक्स ने काफी पसंद किया था। शाहरुख के साथ ही गायत्री को भी सराहा गया था, लेकिन इस फिल्म के बाद ही गायत्री ने सिनेमा से दूरी बना ली। गायत्री ने ओबेरॉय कंस्ट्रक्शन के मैनेजिंग डायरेक्टर विकास ओबरॉय से शादी की।
