Hindi NewsEntertainment NewsJaved Akhtar slams Shekhar Kapur over Mister India remake

'मिस्टर इंडिया' के रीमेक को लेकर विवाद जारी, जावेद अख्तर ने शेखर कपूर को लगाई फटकार

डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने जब से घोषणा की है कि वह क्लासिक फिल्म मिस्टर इंडिया का रीमेक बनाएंगे, तब से ही डायरेक्टर शेखर कपूर उनसे नाराज चल रहे हैं। उन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी...

'मिस्टर इंडिया' के रीमेक को लेकर विवाद जारी, जावेद अख्तर ने शेखर कपूर को लगाई फटकार
Guest1 Account लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीFri, 28 Feb 2020 06:03 PM
हमें फॉलो करें

डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने जब से घोषणा की है कि वह क्लासिक फिल्म मिस्टर इंडिया का रीमेक बनाएंगे, तब से ही डायरेक्टर शेखर कपूर उनसे नाराज चल रहे हैं। उन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जताई। इस पर फिल्म के को-राइटर जावेद अख्तर ने उन्हें फटकार लगाई है। 

शेखर कपूर ने ट्विटर पर लिखा, 'फिल्म मिस्टर इंडिया के रीमेक को लेकर बहस यह नहीं है कि किसी ने मुझसे इसकी इजाजत नहीं ली और न किसी ने मुझे कुछ बताने की जरूरत समझी। मेरा सवाल यह है कि अगर आप एक फीचर फिल्म का रीमेक बना रहे हैं, जो निर्देशक के सफल काम पर आधारित है। क्या डायरेक्टर के पास कोई क्रिएटिव आधार नहीं है, जिसने उस फिल्म को बनाया है।' 

 

— Shekhar Kapur (@shekharkapur) February 27, 2020

— Javed Akhtar (@Javedakhtarjadu) February 28, 2020

जावेद अख्तर ने इस ट्वीट का जवाब दिया। उन्होंने ट्विटर पर रिप्लाई कर लिखा, 'शेखर साहब, कहानी, सिचुएशन, सीन, कैरेक्टर ,डायलॉग, लिरिक्स यहां तक कि टाइटल भी आपका नहीं है। ये सब मैंने आपको दिया था। हां आपने इसे बेहतरीन तरीके से एग्जीक्यूट किया था, लेकिन आप कैसे दावा कर सकते हैं कि ये फिल्म मुझसे ज्यादा आपकी है। यह आपका आइडिया नहीं था। यह आपका सपना नहीं था.'

बताते चलें कि अली अब्बास ने 1987 में रिलीज फिल्म मिस्टर इंडिया के रीमेक की घोषणा 18 फरवरी, 2020 को की थी। उस समय भी शेखर कपूर ने अपनी आपत्ति जताई थी। इसके अलावा सोनम कपूर ने भी सवाल उठाया था कि फिल्म के रीमेक को लेकर उनके पिता अनिल कपूर से बात क्यों नहीं की गई। बता दें कि मिस्टर इंडिया में अनिल कपूर ने लीड हीरो का रोल प्ले किया था। फिल्म में उनके अपोजिट श्रीदेवी नजर आई थीं। बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई इस फिल्म का निर्देशन शेखर कपूर ने किया था।
 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
ऐप पर पढ़ें