Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Javed Akhtar Commented on Boycott Bollywood and Shahrukh Khan

जावेद अख्तर ने बायकॉट ट्रेंड को बताया बकवास, कहा- शाहरुख से ज्यादा सेक्युलर और कोई नहीं

जावेद अख्तर ने शाहरुख पर निशाना साधने वाले लोगों की बोलती बंद कराने की कोशिश की है। लेखक ने शाहरुख को धर्मनिरपेक्ष बताया है। इतना ही नहीं, जावेद अख्तर ने बायकॉट बॉलीवुड पर भी टिप्पणी की है।

जावेद अख्तर ने बायकॉट ट्रेंड को बताया बकवास, कहा- शाहरुख से ज्यादा सेक्युलर और कोई नहीं
Vartika Tolani लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीThu, 26 Jan 2023 06:34 PM
share Share

'बॉलीवुड कल्चर का बायकॉट नहीं हो सकता।' यह बात किसी और ने नहीं बल्कि लेखक, कवि और गीतकार जावेद अख्तर ने कही है। दरअसल, हाल ही में जावेद अख्तर, कोलकाता में आयोजित साहित्यिक बैठक में शामिल हुए थे। बैठक के दौरान उन्होंने बायकॉट बॉलीवुड के बारे में बात की। उन्होंने कहा, 'बायकॉट का ट्रेंड तवज्जो देने लायक नहीं है।' इतना ही नहीं जावेद अख्तर ने शाहरुख खान पर टिप्पणी करने वालों को मुंह तोड़ जवाब भी दिया है।

शाहरुख खान के बारे में जावेद अख्तर ने कही ये बात
जावेद अख्तर ने कहा, 'शाहरुख के बारे में जो कुछ भी कहा जा रहा है वह सब बकवास है। वह एक सज्जन व्यक्ति हैं। वह सेक्युलर हैं। उनसे ज्यादा सेक्युलर कोई नहीं है। मैं यह बात इतने दावे से इसलिए कह सकता हूं क्योंकि मैंने उनके घर का माहौल देखा है, मुझे पता है वह अपने घर में कैसे रहते हैं।'

क्यों हो रहा था 'पठान' का विरोध?
दरअसल, विवाद की शुरुआत तब हुई जब 'पठान' का गाना 'बेशरम रंग' रिलीज हुआ। गाने के रिलीज होते ही लोगों ने इसको अश्लील बताना शुरू कर दिया। इसके बाद, गाने में दीपिका की बिकनी के भगवा रंग को धार्मिक विवाद में भी घसीट लिया गया। इतना ही नहीं सोशल मीडिया शाहरुख खान की फिल्म और बॉलीवुड को बायकॉट करने की मांग उठने लगी। 

विरोध के बावजूद तोड़ा रिकॉर्ड
विरोध प्रदर्शन और बायकॉट की मांग के बावजूद फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की। पहले ही दिन 'पठान' ने 57 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया। बता दें, ओपनिंग डे पर इतनी ज्यादा कमाई करने वाली यह पहली हिंदी फिल्म है। इसके साथ ही 'पठान', शाहरुख खान के करियर की पहली फिल्म है, जिसने ओपनिंंग डे पर 50 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें