
जाह्नवी कपूर के साथ फोटो खिंचाने पहुंचा फैन, इस हरकत से अनकम्फर्टेबल हुईं एक्ट्रेस
संक्षेप: कई बार सार्वजनिक जगहों पर फैन्स अपने पसंदीदा सेलिब्रिटीज के साथ ऐसी हरकतें कर बैठते हैं जिससे वो असहज महसूस करते हैं। ऐसा ही कुछ जाह्नवी कपूर के साथ हुआ जब वह योगा स्टूडियो से निकल रही थीं।
जाह्नवी कपूर पपराजी की फेवरेट हैं। उन्हें अक्सर जिम क्लास और योगा क्लास के बाहर स्पॉट किया जाता है। जाह्नवी भी पपराजी को पोज देने से हिचकिचाती नहीं हैं। हालांकि कई बार सार्वजनिक जगहों पर फैन्स अपने पसंदीदा सेलिब्रिटीज के साथ ऐसी हरकतें कर बैठते हैं जिससे वो असहज महसूस करते हैं। ऐसा ही कुछ जाह्नवी कपूर के साथ हुआ जब वह योगा स्टूडियो से निकल रही थीं। जाह्नवी बाहर निकली ही थीं कि एक फैन उनके साथ फोटो खिंचाने लगा। शख्स उनके इतना करीब आ गया कि जाह्नवी बाईं ओर झुककर खड़ी हो जाती हैं।

यूजर्स क्या बोले
वीडियो देख यूजर्स ने भी शख्स की इस हरकत को नोटिस किया। कई यूजर्स ने कहा कि सेलिब्रिटी की निजता का ध्यान रखना चाहिए तो कई ने सलाह दी कि वो किसी की प्रॉपर्टी नहीं है जो इस तरह का व्यवहार किया जाता है। एक यूजर कहते हैं, ‘इतना भी करीब आने की जरूरत नहीं होती कि कोई लड़की असहज महसूस करने लगे।‘ एक ने कहा, ‘फोटो लेने के चक्कर में लड़की को अन्कम्फर्टेबल मत करो।‘
इस पर भी ट्रोल करने वालों की कमी नहीं थी। कई यूजर्स ने इसे जाह्नवी का ड्रामा बताया। एक ने कहा, ‘जब फिल्मों में रोमांस करती हैं तब कुछ नहीं होता।‘ एक ने लिखा, ‘भाई ओवरएक्टिंग’। एक ट्रोल ने कमेंट किया, ‘फालतू ड्रामा‘।
फैशल गोल सेट करती दिखीं जाह्नवी
लुक्स की बात करें तो इस दौरान जाह्नवी कपूर फैशन गोल सेट करती नजर आईं। उन्होंने जिम शॉर्ट्स और क्रॉप टॉप पहना था। उन्होंने कंधे पर बैग टांगा हुआ था। फोटो खिंचाने के बाद जाह्नवी सीधे अपने कार में जा बैठती हैं।





