फोटो गैलरी

Hindi News Entertainment NewsJanhvi Kapoor says Gunjan Saxena inspiring journey is my biggest lesson

गुंजन सक्सेना की जर्नी से जाह्नवी कपूर ने ली है यह बड़ी सीख

बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर की अपकमिंग फिल्म का नाम गुंजन सक्सेना है। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने के लिए तैयार है हालांकि, अभी इसकी रिलीज डेट की कोई घोषणा नहीं हुई है। इसमें जाह्नवी कपूर भारत...

गुंजन सक्सेना की जर्नी से जाह्नवी कपूर ने ली है यह बड़ी सीख
Kamta Prasadलाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीThu, 23 Jul 2020 04:42 PM
ऐप पर पढ़ें

बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर की अपकमिंग फिल्म का नाम गुंजन सक्सेना है। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने के लिए तैयार है हालांकि, अभी इसकी रिलीज डेट की कोई घोषणा नहीं हुई है। इसमें जाह्नवी कपूर भारत की पहली महिला वायु सेना अधिकारी गुंजन सक्सेना की भूमिका में नजर आएंगी।

हाल ही में गुंजन सक्सेना और जाह्नवी कपूर ने एक इंटरव्यू के दौरान फिल्म और अपने सफर के बारे में कई बातें बताईं। गुंजन सक्सेना ने कहा, ''तभी बुनियादी ढांचे की बाधाओं के अलावा कोई अलग वॉशरूम या चेंजिंग रूम नहीं था, जिस पर धीरे-धीरे ध्यान दिया गया। सबसे मुश्किल बात लोगों के मानसिक अवरोध को तोड़ने की थीं, जिससे वे एक महिला को ऑफिसर के रूप में स्वीकार करें। महिलाओं को सिर्फ अधिकारी के रूप में स्वीकार किया जाए, एक महिला अधिकारी के रूप में नहीं। मुझे लगता है कि यह भी सबसे चुनौतीपूर्ण और रोमांचक हिस्सा था।'' 

'शकुंतला देवी' का नया सॉन्ग रानी हिंदुस्तानी रिलीज, फैन्स को पसंद आया विद्या बालन का अंदाज

जाह्नवी कपूर ने कहा, ''यह सब अपने काम के प्रति आपने जो लगन के साथ कड़ी मेहनत की है, वह दिखतीं हैं। आपका दृष्टिकोण बहुत सरल था, अगर आप कड़ी मेहनत करते रहो, तो आपको जो चाहिए वह मिल ही जाएगा। जाह्नवी ने कहा कि जैसे गुंजन सक्सेना ने समाज के निर्माण या लैंगिक पूर्वाग्रह या किसी भी चीज कीं उसके दिमाग में बाधा नहीं बनने दीं या फिर उसने कभी खुद को प्रताड़ित भी नहीं किया, बल्कि इसके बजाय सिर्फ अपने काम पर ध्यान केंद्रित कर कड़ी मेहनत से समाज को अपनी योग्यता मानने पर मजबूर कर दिया, जो मुझे सबसे ज्यादा प्रेरित करती है।''

VIDEO: हिमेश रेशमिया के बर्थडे पर पत्नी सोनिया ने काटा केक, सिंगर ने फैन्स को दिया स्पेशल मैसेज

उन्होंने आगे कहा कि मुझे अपने विशेषाधिकार के बारे में पता हैं। मैं अक्सर इस बारे में गिल्टी महसूस करती हूं, लेकिन अगर मैं कुछ अच्छा कर सकती हूं तो वह है कठिन और ईमानदारी से अपना काम करके मैं अपनी जगह कमा सकती हूं। शरण शर्मा द्वारा निर्देशित फिल्म गुंजन सक्सेना द करगिल गर्ल में पंकज त्रिपाठी और अंगद बेदी भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें