केंद्र सरकार के तीनों नए कृषि कानूनों के खिलाफ हरियाणा, पंजाब और दिल्ली की सीमाओं पर बड़ी संख्या में किसान आंदोलन कर रहे हैं। इसी बीच, बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर की फिल्म 'गुड लक जेरी' इन किसानों के आंदोलनों का शिकार बन गई। दरअसल, 11 जनवरी को फिल्म की शूटिंग पंजाब के फतेहगढ़ साहिब में हो रही थी, जिस दौरान कुछ किसान शूटिंग करने की जगह के बाहर जमा हो गए। ये किसान एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर से कृषि कानूनों को लेकर उनकी राय के बारे में जानना चाहते थे।
हालांकि, मूवी क्रू के आश्वासन के बाद बाहर इकट्ठे किसान वापस चले गए। एएनआई के मुताबिक, एसएचओ बलविंदर सिंह ने बताया कि उन्होंने शूटिंग करने की जगह पर काम कर रहे वर्कर्स और डायरेक्टर से कहा कि बॉलीवुड एक्ट्रेस ने न तो किसान आंदोलन के समर्थन में कुछ कहा है और न ही कोई और कॉमेंट किया है। जब फिल्म डायरेक्टर ने आश्वासन दे दिया कि जाह्नवी कपूर किसानों के आंदोलन पर कॉमेंट करेंगी तो वे वापस चले गए।
बाद में एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर किसानों के योगदान के बारे में सोशल मीडिया पर एक मैसेज पोस्ट किया।
करीना कपूर खान ने शेयर की सैफ अली खान संग थ्रोबैक फोटो, लिखा- उफ्फ, यह कमर...
आलिया भट्ट ने शेयर की फेवरेट इंसान की फोटो, नहीं हैं रणबीर कपूर
बता दें कि किसान हाल ही बनाए गए तीन नए कृषि कानूनों - द प्रोड्यूसर्स ट्रेड एंड कॉमर्स (प्रमोशन एंड फैसिलिटेशन) एक्ट, 2020, द फार्मर्स ( एम्पावरमेंट एंड प्रोटेक्शन) एग्रीमेंट ऑन प्राइस एश्योरेंस एंड फार्म सर्विसेज एक्ट, 2020 और द एसेंशियल कमोडिटीज (एमेंडमेंट) एक्ट, 2020 का विरोध कर रहे हैं। किसानों का कहना है कि नए कानूनों से एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) और मंडी व्यवस्था खत्म हो जाएगी और वे बड़े कॉरपोरेट पर निर्भर हो जाएंगे। हालांकि, सरकार इन कानूनों को कृषि सुधार बता रही है।