फोटो गैलरी

Hindi News Entertainment NewsJailer Universe to Expand with Rajnikanth and Mohanlal Upcoming Movie Inspired by Breaking Bad Entertainment News India

और बड़ा होगा 'जेलर' यूनिवर्स, रजनीकांत-मोहनलाल आएंगे साथ, 'ब्रेकिंग बैड' से इंस्पायर्स होगा किरदार

Jailer Universe: अगर रजनीकांत और मोहनलाल एक ही फिल्म में एक साथ आते हैं तो यह एक जबरदस्त कॉम्बिनेशन होगा। फिल्म ब्लॉकबस्टर हिट हो सकती है बशर्ते फिल्म की स्क्रिप्ट और बाकी चीजें भी सही हो।

और बड़ा होगा 'जेलर' यूनिवर्स, रजनीकांत-मोहनलाल आएंगे साथ, 'ब्रेकिंग बैड' से इंस्पायर्स होगा किरदार
Puneet Parasharलाइव हिंदुस्तान,नई दिल्लीSat, 26 Aug 2023 07:34 PM
ऐप पर पढ़ें

सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 'जेलर' ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर धीरे-धीरे 600 करोड़ का आंकड़ा छूने की तरफ बढ़ रही है। नेल्सन दिलीपकुमार की इस फिल्म ने फिर एक बार साबित कर दिया है कि रजनीकांत साउथ इंडियन सिनेमा के रियल बॉस हैं। फिल्म के गानों से लेकर इसके एक्शन तक सब कुछ सुपरहिट रहा है। नेल्सन के साथ 'पेट्टा' के बाद यह रजनीकांत की दूसरी सबसे बड़ी हिट फिल्म मानी जा रही है।

ब्रेकिंग बैड से इंस्पायर्स होगा ये किरदार
अब सभी की नजरें रजनीकांत की अगली फिल्म पर हैं। खबर है कि अब वह मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार रजनीकांत के साथ फिल्म करने की प्लानिंग कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक फिल्म का किरदार सुपरिहट हॉलीवुड टीवी शो ब्रेकिंग बेड से प्रेरित होगा। हालांकि अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी रिवील नहीं की गई है, लेकिन इसे लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं।

मोहनलाल और रजनीकांत आएंगे साथ
अगर रजनीकांत और मोहनलाल एक ही फिल्म में एक साथ आते हैं तो यह एक जबरदस्त कॉम्बिनेशन होगा। फिल्म ब्लॉकबस्टर हिट हो सकती है बशर्ते फिल्म की स्क्रिप्ट और बाकी चीजें भी सही हो। फिल्म 'जेलर' में सुपरस्टार मोहनलाल ने मैथ्यू के किरदार में कैमियो किया है। फिल्म में वह एक दोस्ताना बिजनेसमैन के किरदार में नजर आए थे।

नेल्सन बढ़ाएंगे जेलर यूनिवर्स का दायरा
खबर है कि नेल्सन एक फिल्म प्लान कर रहे हैं जिसकी कहानी मैथ्यू के इर्द-गिर्द होगी और वह अब अपना बिजनेस छोड़कर एक गैंग्सटर बन चुका है। उसने कुछ नए धंधे शुरू किए हैं ताकि वह अपने काले कामों को उनकी आड़ में चला सके। मूल बात यह है कि नेल्सन इस तरह से जेलर के यूनिवर्स को और भी व्यापक करना चाहते हैं। इस बारे में और अधिक जानकारी सामने आने तक फैंस की जिज्ञासा बनी रहेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें